BSE Odisha (Matric) 10th/HSC Result 2019: ओडिशा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह कर सकता है जारी, orissaresults.nic.in, www.bseodisha.nic.in पर देखें रिजल्ट
By विकास कुमार | Updated: May 1, 2019 18:02 IST2019-05-01T17:47:27+5:302019-05-01T18:02:10+5:30
BSE Odisha Class 10th: बीते वर्ष 6 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 4 लाख 86 हजार छात्र सफल हुए थे. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था. इस साल भी इतने ही छात्रों के परीक्षा में भाग लेने की सम्भावना है.

BSE Odisha (Matric) 10th/HSC Result 2019: ओडिशा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह कर सकता है जारी, orissaresults.nic.in, www.bseodisha.nic.in पर देखें रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी कर सकता है. रिजल्ट orissaresults.nic.in पर जारी किया जायेगा.
मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं कि गई है. बीते वर्ष रिजल्ट 7 मई को प्रकाशित किया गया था. bseodisha.ac.in पर भी जा कर रिजल्ट देखा जा सकता है.
BSE Odisha Class 10परीक्षा 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी. परीक्षा खत्म होने के बाद बोर्ड को कई परेशानियों से जूझना पड़ा था. इंग्लिश के पेपर को कैंसिल कर दिया गया था और इसे पुनः संचालित किया गया था.
बोर्ड को परीक्षा के बाद 108 मैथमेटिक्स के आंसर शीट के गायब होने की शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी. इस कारण से भी रिजल्ट जारी होने में देरी की सम्भावना जताई गई थी.
बीते वर्ष 6 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 4 लाख 86 हजार छात्र सफल हुए थे. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था. इस साल भी इतने ही छात्रों के परीक्षा में भाग लेने की सम्भावना है.