BSE Odisha 10th result 2020: ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, छात्र इन स्टेप्स के जरिए करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: July 29, 2020 11:51 AM2020-07-29T11:51:01+5:302020-07-29T11:51:01+5:30

BSE Odisha HSC Result 2020 Declared Online Live Update: इस साल कुल 5.34 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते रिजल्ट में देरी हुई है। अध्यापकों को कॉपियां चेक करने और उनका मूल्यांकन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 

BSE Odisha hsc 10th Result 2020 declared live update at orissaresults.nic.in | BSE Odisha 10th result 2020: ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, छात्र इन स्टेप्स के जरिए करें चेक

ओडिशा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsओडिशा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर आसानी से देख सकते हैं। 

BSE Odisha 10th result 2020: ओडिशा सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSE Odisha) के 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र लंबे समय से रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे थे, जोकि अब समाप्त हो गया है। दरअसल, ओडिशा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर आसानी से देख सकते हैं। 

ओडिशा बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले ही 10वीं की परीक्षाएं संपन्न करवा ली थीं। परीक्षा 19 फरवरी और 2 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि लॉकडाउन 25 मार्च से लागू हुआ था। बता दें, बोर्ड ने पिछले साल 21 मई को रिजल्ट जारी किया था। इस परीक्षा में कुल 70.78 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, परीक्षा में 205470 छात्राओं और 191655 छात्रों ने भाग लिया था।

इस साल कुल 5.34 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते रिजल्ट में देरी हुई है। अध्यापकों को कॉपियां चेक करने और उनका मूल्यांकन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है। 

BSE Odisha Result: ऐसे करें चेक 10वीं का रिज्लट चेक 

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक orissaresults.nic.in, bseodisha.nic.in पर लॉग इन करें।

स्टेप  2- वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप  3- लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।

स्टेप  4- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।

स्टेप  5- यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ओडिशा बोर्ड के बारे में

बीएसई ओडिशा शिक्षा अधिनियम 1953 के तहत बनाई गई थी। बोर्ड ओडिशा राज्य में सभी माध्यमिक शिक्षा पर नियंत्रण और मेंटेन करता है। ओडिशा में 10वीं की परीक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (बीएसई) आयोजित करते हैं।  काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (सीएचएसई) का मुख्यालय कटक में स्थित है। 

English summary :
Board Of Secondary Education (BSE) Odisha Board has released the result of class 10th. Students can easily see their result on the official website of the board, bseodisha.nic.in.


Web Title: BSE Odisha hsc 10th Result 2020 declared live update at orissaresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे