महिला SI मर्डर केस: सब इंस्पेक्टर दीपांशु व प्रीति एक दूसरे से करना चाहते थे शादी, ‘गांव-गोत्र’ ने रिश्ते में डाली गांठ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2020 08:45 IST2020-02-09T08:45:17+5:302020-02-09T08:45:17+5:30

करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, प्रीति और दीपांशु एक दूसरे को पसंद करते थे, शादी करना चाहते थे। लेकिन ‘गांव-गोत्र’ की वजह से दोनों के रिश्ते में समाज ने गांठ डाल दी। 

Women's SI Murder Case: Sub Inspector Dipanshu and Preity wanted to marry each other, 'village-gotra' put knot in relationship | महिला SI मर्डर केस: सब इंस्पेक्टर दीपांशु व प्रीति एक दूसरे से करना चाहते थे शादी, ‘गांव-गोत्र’ ने रिश्ते में डाली गांठ

SI हत्याकांड मामले में खुलासा

Highlightsतर्क दिया गया कि यह शादी और रिश्ता नहीं हो सकता, क्योंकि गांव-गोत्र के हिसाब से दोनों भाई-बहन हैं।प्रीति तो परिवार की बात मान गई और अपने जीवन की दिशा भी बदल ली, लेकिन दीपांशु ने यह बात नहीं मानी।

दिल्ली की 26 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोपी पीएसआई सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी है। अब उसने भी उस मामले में खुदकुशी कर ली है।

करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, प्रीति और दीपांशु एक दूसरे को पसंद करते थे, शादी करना चाहते थे। लेकिन ‘गांव-गोत्र’ की वजह से दोनों के रिश्ते में समाज ने गांठ डाल दी। 

तर्क दिया कि यह शादी और रिश्ता नहीं हो सकता, क्योंकि गांव-गोत्र के हिसाब से दोनों भाई-बहन हैं। बस, परिवार का यही फरमान दोनों के बीच दीवार बन गया। प्रीति तो परिवार की बात मान गई और अपने जीवन की दिशा भी बदल ली। मगर दीपांशु को समाज की यह शर्त बर्दाश्त नहीं थी। ये सभी तथ्य दिल्ली पुलिस की तहकीकात में शनिवार को सामने आए। यह जानकारी अडिशनल सीपी एसडी मिश्रा ने साझा की।

दीपांशु राठी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला पीएसआई को गोली मारी थी। सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी प्रीति अहलावत का 2018 का बैचमैट था। दीपांशु सोनीपत का रहने वाला था। दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या की यह वारदात हुई। 

पुलिस के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत और दीपांशु ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन किया था। दोनों बैचमेट थे। अभी पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से दीपांशु ने प्रीति को गोली मारी है। 

पुलिस ने बताया कि प्रीति अहलावत (26) की तैनाती पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में थी। उन्होंने बताया कि प्रीति को शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे के करीब गोली मारी गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (रोहिणी) एस डी मिश्रा ने कहा, “इलाके की सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली गई है।” 

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए थे और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी दुश्मनी के चलते हत्या किए जाने का संदेह है।
 
 

Web Title: Women's SI Murder Case: Sub Inspector Dipanshu and Preity wanted to marry each other, 'village-gotra' put knot in relationship

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे