परीक्षा देने के लिए नई नवेली दुल्हन जाना चाहती थी मायके, पति ने किया मना, गुस्से में पत्नी ने काटा प्राइवेट पार्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: February 21, 2020 19:07 IST2020-02-21T19:07:07+5:302020-02-21T19:07:07+5:30

बगोदर में एक नई-नवेली दुल्हन ने घरेलू विवाद में पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मार दिया. आपसी झगड़े में नवविवाहिता पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट ब्लेड से बुरी तरह काट डाला.

wife cuts private parts off his his husband in jharkhand know whole matter | परीक्षा देने के लिए नई नवेली दुल्हन जाना चाहती थी मायके, पति ने किया मना, गुस्से में पत्नी ने काटा प्राइवेट पार्ट

परीक्षा देने के लिए नई नवेली दुल्हन जाना चाहती थी मायके, पति ने किया मना, गुस्से में पत्नी ने काटा प्राइवेट पार्ट

Highlights 22 वर्षीय कुमार मंडल की शादी बीते 30 जनवरी को हजारीबाग जिला के विष्णुगढ थाना क्षेत्र के भुताही मोरगांव  गांव की देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था, एक सप्ताह पहले इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी.

झारखंड के गिरिडीह जिले के विष्णुगढ थानाक्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बगोदर में एक नई-नवेली दुल्हन ने घरेलू विवाद में पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मार दिया. आपसी झगड़े में नवविवाहिता पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट ब्लेड से बुरी तरह काट डाला.

आनन-फानन में पति को बगोदर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के मुताबिक पति का प्राइवेट पार्ट 60 फीसदी तक कट गया है.

घायल पति ने बताया कि पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती है. दो दिन पहले वह मायके से लौटी और फिर जाने की जिद करने लगी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. झगड़ा इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. इससे पति बुरी तरह से जख्मी हो गया. 

इधर, मामले को लेकर पत्नी ने कहा कि वह परीक्षा देने के लिए फिर से मायके जाना चाहती थी. लेकिन मना करने पर रुक गई. पति हजारीबाग जिला के विष्णुगढ थाना क्षेत्र के नउवाडीह गांव का रहने वाला बताया गया है.

बताया गया कि 22 वर्षीय कुमार मंडल की शादी बीते 30 जनवरी को हजारीबाग जिला के विष्णुगढ थाना क्षेत्र के भुताही मोरगांव  गांव की देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था, एक सप्ताह पहले इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी.

इधर पत्नी देवी ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताते हुए ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है. बगोदर थाना प्रभारी ने बताया कि पति को घायल हालत में अस्पताल में ले जाया गया. पूछताछ में उसने बताया है. कि पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया. यहां पर प्राथमिक इलाज देकर उसको रिम्स भेज दिया गया है. आगे मामले में छानबीन जारी है. पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी. घटना की खबर मिलते ही बगोदर में अस्पताल के पास लोगों की भीड़ जुट गई.

Web Title: wife cuts private parts off his his husband in jharkhand know whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे