श्रद्धा हत्याकांड जैसी दिल्ली में एक और वारदात: बेटे संग मिलकर पत्नी ने पति के किए 10 टुकड़े, खोपड़ी की दफन, देखें वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: November 28, 2022 16:00 IST2022-11-28T13:10:55+5:302022-11-28T16:00:50+5:30

यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के त्रिलोकपुरी में हुई। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी शव के टुकड़ों को पांडव नगर और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फेंकते थे।

Wife and son cut man into pieces in Delhi video surfaces incident like Shraddha murder case | श्रद्धा हत्याकांड जैसी दिल्ली में एक और वारदात: बेटे संग मिलकर पत्नी ने पति के किए 10 टुकड़े, खोपड़ी की दफन, देखें वीडियो

श्रद्धा हत्याकांड जैसी दिल्ली में एक और वारदात: बेटे संग मिलकर पत्नी ने पति के किए 10 टुकड़े, खोपड़ी की दफन, देखें वीडियो

Highlightsवारदात का यह तरीका बिल्कुल श्रद्धा हत्याकांड से मिलती-जुलती है। पुलिस द्वारा बरामद सीसीटीवी फुटेज में मां-बेटे को ग्राउंड में शव के टुकड़ों को फेंकते देखा जा सकता है।महिला ने पति के 10 टुकड़े किए थे।

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह ही दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पांडव नगर (दिल्ली) में जून में एक शख्स की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अंजन दास की 30 मई को हत्या की गयी और शव के 10 टुकड़े किए गए तथा उन्हें एक फ्रिज में रखा गया। पांच जून को उसके शव के टुकड़े पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में रामलीला मैदान में एक बैग के अंदर मिले थे। पूनम और उसके बेटे दीपक ने एक-एक करके पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर इन टुकड़ों को तीन-चार दिनों में ठिकाने लगाया और खोपड़ी दफन कर दी।

वारदात का यह तरीका बिल्कुल श्रद्धा हत्याकांड से मिलती-जुलती है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए सीसीटीवी फुटेज में मां-बेटे को आधी रात चांद सिनेमा के सामने स्थित ग्राउंड में शव के टुकड़ों को फेंकते देखा जा सकता है। 

पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें शक था कि दास की उसकी सौतेली बेटी तथा सौतेले बेटे की पत्नी पर बुरी नजर थी। पुलिस ने बताया कि उसके शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किए गए फ्रिज को जब्त कर लिया गया है। शव के टुकड़े मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छिपाने तथा झूठी सूचना देने) के तहत पांडव नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के त्रिलोकपुरी में हुई। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी शव के टुकड़ों को पांडव नगर और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फेंकते थे। गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार आफताब भी उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रखा था और 18 रातों तक उन्हें ठिकाने लगाता रहा। आफताब दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा रहा है।

Web Title: Wife and son cut man into pieces in Delhi video surfaces incident like Shraddha murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे