पश्चिम चंपारणः किन्नर के प्यार में युवक पागल, बर्दाश्त नहीं कर पाया बेवफाई, मार दी गोली
By एस पी सिन्हा | Updated: March 7, 2022 16:22 IST2022-03-07T16:21:49+5:302022-03-07T16:22:37+5:30
आईटीआई कॉलोनी में रहने वाली पंडिताइन किन्नर के घर पर आधा दर्जन अपराधियों ने हमला बोल दिया. उस वक्त किन्नर के साथ सद्दाम हुसैन (24) नाम का युवक मौजूद था.

मुख्य आरोपी चनपटिया के पुरैना पांडेय टोला का गुड्डू अंसारी है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है.
पटनाः बिहार में पश्चिम चंपारण(बेतिया) जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई इलाके में युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर किन्नर और उसके प्रेमी को गोली मार दी. घायल किन्नर की बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
वहीं, लोगों की मदद से गोली मारने वाला एक बदमाश पकड़ा गया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई कॉलोनी में रहने वाली पंडिताइन किन्नर के घर पर आधा दर्जन अपराधियों ने हमला बोल दिया. उस वक्त किन्नर के साथ सद्दाम हुसैन (24) नाम का युवक मौजूद था.
हमलावरों ने दोनों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इस बीच, मौके पर मौजूद किन्नरों ने हमलावरों में शामिल एक युवक मृत्युंजय को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, मामला यह है कि युवा जिस किन्नर से प्यार करता था वह बेवफा निकल गई. वह उसे छोड़ किसी दूसरे युवक को दिल दे बैठी. फिर क्या था अपने प्यार को खोने का गम युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया.
उसने आव देखा ना ताव वह अपने साथियों को लेकर उसके घर पर पहुंच गया और प्रेमी के साथ-साथ किन्नर को भी गोली मार दी. जीएमसीएच बेतिया में इलाजरत पंडिताइन किन्नर ने बताया कि चनपटिया के पुरैना पांडेय टोला निवासी गुड्डू अंसारी उसके साथ रहता था. दोनों के बीच प्रेम संबंध था. लेकिन करीब दो साल पहले उनका संबंध टूट चुका था.
पंडिताइन ने कहा कि वह प्रतिदिन सात से आठ हजार रुपया कमाकर गुड्डू पर खर्च करती थी. लेकिन कुछ कारणों से आपसी मतभेद हुआ और दोनों के संबंध खत्म हो गए. तब से दोनों अलग अलग रहते थे. इसी बीच पंडिताइन का संपर्क मुफस्सिल थाना के लालगढ़ पंचायत के खसुआर निवासी सद्दाम हुसैन से हो गया. दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे.
यह बात गुड्डू अंसारी को नागवार गुजर रही थी. गुड्डु किन्नर प्रेमिका से दूरी सहन नहीं कर पा रहा था. वह बार-बार पंडिताइन के साथ रहने के लिए उससे बात करता था. लेकिन पंडिताइन ने इनकार कर दिया था. इससे नाराज गुड्डू अंसारी ने अपने साथियों के साथ गोली चला दी, जो किन्नर पंडिताइन को बाएं पैर में लगी है जबकि सद्दाम को कमर में गोली लगी है.
दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में आए थे और दोनों को मारना उनका उदेश्य था. गिरफ्तार बदमाश से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मुख्य आरोपी चनपटिया के पुरैना पांडेय टोला का गुड्डू अंसारी है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है.