पश्चिम चंपारणः कलयुगी चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म, मुंह बंद रखने के लिए दिए पैसे का लालच

By एस पी सिन्हा | Updated: July 1, 2021 19:58 IST2021-07-01T19:57:14+5:302021-07-01T19:58:01+5:30

परिजन इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही तब आरोपी चाचा ने परिजनों को पैसों का लालच देने शुरू कर दिया.

West Champaran Kaliyugi uncle raped niece lured money to keep her mouth shut bihar police crime | पश्चिम चंपारणः कलयुगी चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म, मुंह बंद रखने के लिए दिए पैसे का लालच

परिजनों ने उक्त दुष्कर्मी चाचा की एक नहीं सुनी और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी.

Highlightsभतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची को अकेला देखकर आरोपी चाचा की नीयत खराब हो गई.अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया.

पटनाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है.

हैवानियत की इस घटना सुनकर आपका रिश्तों पर से भरोसा उठ जाएगा. यहां एक कलयुगी चाचा ने अपने खून के ही रिश्ते को दागदार करते हुए अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जब परिजन इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही तब आरोपी चाचा ने परिजनों को पैसों का लालच देने शुरू कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा में धान की रोपनी के लिए खेत में गए हुए थे. यहां बच्ची को अकेला देखकर आरोपी चाचा की नीयत खराब हो गई और उसने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो आरोपी चाचा ने उन्हें पैसों का लालच देकर उसका मुंह बंद रखने की बात कही.

लेकिन, परिजनों ने उक्त दुष्कर्मी चाचा की एक नहीं सुनी और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज किया और मौके पर पहुंचकर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना के बाद आस-पास के लोगों द्वारा चाचा की हारकर को लेकर कई तरह के बात किये जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब चाचा ऐसी हरकत कर सकता है तो किसपर भरोसा करें? 

Web Title: West Champaran Kaliyugi uncle raped niece lured money to keep her mouth shut bihar police crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे