कोलकाता: पैकेट में नहीं थे नवजातों के कंकाल, पुलिस रिपोर्ट में हुआ नया खुलासा
By धीरज पाल | Updated: September 2, 2018 22:05 IST2018-09-02T18:35:29+5:302018-09-02T22:05:17+5:30
कोलकाता के हरिदेवपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

कोलकाता: पैकेट में नहीं थे नवजातों के कंकाल, पुलिस रिपोर्ट में हुआ नया खुलासा
कोलकाता, 2 सितंबर: कोलकाता के हरिदेवपुर में प्लास्टिक में मिले कंकाल सनसनीखेज मामले में एक नया खुलासा हुआ है। डीसी निलांजन विश्वास ने मामले की जांच करते हुए बताया कि प्लास्टिक बैग में मानव अवशेष नहीं मिले हैं।बल्कि उसकी जगह ड्राई आइस मिला है। शुरुआती खबर में बताया गया था कि एक खाली पड़ी जमीन पर प्लास्टिक बैग के अंदर 14 नवजातों के कंकाल बरामद किए गए हैं।
No human tissue was found in the packets when they were opened by doctors. Some dry ice is there. An examination is on for exact nature of the material: Nilanjan Biswas, DC (Behala) on reports of skeletons of 14 babies found in Kolkata's Haridevpur. (file pic) #WestBengalpic.twitter.com/MPEg9jfVjx
— ANI (@ANI) September 2, 2018
दक्षिण कोलकाता में खाली पड़ी जमीन की सफाई के दौरान प्लास्टिक बैग में 14 मासूम बच्चों के कंकाल बरामद करने के मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
West Bengal: Skeleton of 14 babies found wrapped in plastic bags in Kolkata's Haridevpur. Police have started an investigation
— ANI (@ANI) September 2, 2018
इस मामले की खबर फैलने के बाद आसपास इलाके में सन्नाटा पसर गया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उस खाली जमीन पर सफाईकर्मी सफाई करने पहुंचा। अचनाक से उसने प्लास्टिक बैग को देखा तो वह डर गया। उसने फौरन पुलिस की सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्लास्टिक बैग से मिले नौवजात शिशुओं के कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। रिपोट्स के मुताबिक प्लास्टिक बैग में कोई मानव अवशेष नहीं मिले हैं। इसमें कुछ आईस के ढेर मिले है।