रिटायर्ड IPS ऑफिसर की पश्चिम बंगाल में संदिग्ध मौत, घर में खून से लथपथ पड़ी थी लाश

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 20, 2019 10:04 IST2019-02-20T10:04:20+5:302019-02-20T10:04:20+5:30

आईपीएस अधिकारी गौरव चंद्र दत्ता पिछले साल 2018 में ही रिटायर्ड हुए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। 

West Bengal Retired IPS Officer Found Dead In Pool Of Blood | रिटायर्ड IPS ऑफिसर की पश्चिम बंगाल में संदिग्ध मौत, घर में खून से लथपथ पड़ी थी लाश

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsरिटायर्ड आईपीएस (IPS) अपने घर पर अकेले रहते थे।गौरव चंद्र दत्ता ने अपने कार्यकाल में कई अहम मामलों का निपटारा किया था।

पश्चिम बंगाल के जिला बिधाननगर में रिटायर्ड आईपीएस (IPS) की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी गौरव चंद्र दत्ता रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। गौरव चंद्र के शव को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शव के पास से एक नोट भी बरामद हुआ था। हालांकि इस नोट में क्या लिखा हुआ है, पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। 

पुलिस के अनुसार, गौरव चंद्र दत्ता का शव खून से लथपथ मंगलवार 19 फरवरी को उनके घर में पाया गया था। मृत गौरव चंद्र दत्ता बिधाननगर के सॉल्ट लेक इलाके में रहते थे। गौरव चंद्र के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी हैं। 

गौरव चंद्र दत्ता पिछले साल 2018 में ही  रिटायर्ड हुए थे। कोलकाता पुलिस के मुताबिक उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अहम मामलों का निपटारा किया था। गौरव चंद्र अपने घर पर अकेले रहते थे। बिधाननगर पुलिस कमिश्नर ने कहा, हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरव चंद्र अपने घर पर अकेले रहते थे, इसलिए मामले को जांच करने में कठिनाई हो सकती है। पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है। 

Web Title: West Bengal Retired IPS Officer Found Dead In Pool Of Blood

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे