देखें वीडियो: आरोपी द्वारा छेड़खानी-थप्पड़ मारने से आहत वानिया ने विवि के चौथी माला से लगाई छलांग, 48 घंटे बाद हुई मौत
By आजाद खान | Updated: October 23, 2022 16:41 IST2022-10-23T16:15:58+5:302022-10-23T16:41:19+5:30
इस घटना के 48 घंटे बाद वानिया की मौत हो गई है। ऐसे में कोर्ट ने आरोपी सिद्धांत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

फोटो सोर्स: Twitter @AhmedKhabeer_
लखनऊ:मेरठ स्थित स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली वानिया शेख ने लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है जिसकी बाद में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बहुत ऊंचाई से कूदने के बाद वानिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसका इलाज पास के सुभारती अस्पताल में चल रहा था।
इस दौरान 48 घंटे के बाद वानिया ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि वानिया के सहपाठी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी और उसे थप्पड़ भी मारा था, ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।
वीडियो में क्या दिखा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वानिया को लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदते हुए देखा गया है। वीडियो को बहुत दूर से लिया गया है इसलिए तस्वीरें साफ नहीं आई है।
Vania Shaikh, A BDS student of Subharti University in Meerut was molested by classmate Siddhant Panwar, when she protested, the accused slapped her, the frightened student jumped from the 4th floor of the library on Wednesday, today she died during treatment. pic.twitter.com/wcBLhFGOqk
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) October 21, 2022
ऐसे में वीडियो के अगले हिस्से में देखा गया है कि लाइब्रेरी के चौथी मंजिल कोई नीचे गिर रहा है। यह हादसा इतनी जल्दी घटी कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला था। इस तीन सेकेंड के वीडियो में वारिया को छत से छलांग लगाते हुए देखा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना मेरठ के थाना लिसाडीगेट क्षेत्र के रशीदनगर का है जहां मेरठ बाईपास पर स्थित सुभारती विवि में वानिया पढ़ती थी। आरोप है कि वानिया के सहपाठी सिद्धांत ने उसके साथ छेड़छाड़ किया था और उसे थप्पड़ भी मारी थी। इस घटना से वानिया सदमें में आ गई और वह कैंपस के लाइब्रेरी की चौथी मंजिल में जाकर वहां से छलांग लगा दी।
ऐसे में इलाज के दौरान ही वानिया का शुक्रवार को निधन हो गया था जिसके बाद से उसके घर वाले काफी सदमे में है। इधर पुलिस ने आरोपी सिद्धांत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि मृतक बीडीएस की छात्रा वानिया तीन परिवारों में एकलौती लड़की थी।