देखें वीडियो: आरोपी द्वारा छेड़खानी-थप्पड़ मारने से आहत वानिया ने विवि के चौथी माला से लगाई छलांग, 48 घंटे बाद हुई मौत

By आजाद खान | Updated: October 23, 2022 16:41 IST2022-10-23T16:15:58+5:302022-10-23T16:41:19+5:30

इस घटना के 48 घंटे बाद वानिया की मौत हो गई है। ऐसे में कोर्ट ने आरोपी सिद्धांत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Watch video: Hurt by molesting and slapping by the accused, Vania jumped from the fourth garland of VV, died after 48 hours | देखें वीडियो: आरोपी द्वारा छेड़खानी-थप्पड़ मारने से आहत वानिया ने विवि के चौथी माला से लगाई छलांग, 48 घंटे बाद हुई मौत

फोटो सोर्स: Twitter @AhmedKhabeer_

Highlightsसोशल मीडिया पर स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की को विवि के लाइब्रेरी से कूदते हुए देखा गया है। बताया जाता है कि लड़की आरोपी द्वारा छेड़खानी और थप्पड़ मारने से काफी आहत थी।

लखनऊ:मेरठ स्थित स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली वानिया शेख ने लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है जिसकी बाद में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बहुत ऊंचाई से कूदने के बाद वानिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसका इलाज पास के सुभारती अस्पताल में चल रहा था। 

इस दौरान 48 घंटे के बाद वानिया ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि वानिया के सहपाठी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी और उसे थप्पड़ भी मारा था, ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। 

वीडियो में क्या दिखा 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वानिया को लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूदते हुए देखा गया है। वीडियो को बहुत दूर से लिया गया है इसलिए तस्वीरें साफ नहीं आई है। 

ऐसे में वीडियो के अगले हिस्से में देखा गया है कि लाइब्रेरी के चौथी मंजिल कोई नीचे गिर रहा है। यह हादसा इतनी जल्दी घटी कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला था। इस तीन सेकेंड के वीडियो में वारिया को छत से छलांग लगाते हुए देखा जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना मेरठ के थाना लिसाडीगेट क्षेत्र के रशीदनगर का है जहां मेरठ बाईपास पर स्थित सुभारती विवि में वानिया पढ़ती थी। आरोप है कि वानिया के सहपाठी सिद्धांत ने उसके साथ छेड़छाड़ किया था और उसे थप्पड़ भी मारी थी। इस घटना से वानिया सदमें में आ गई और वह कैंपस के लाइब्रेरी की चौथी मंजिल में जाकर वहां से छलांग लगा दी। 

ऐसे में इलाज के दौरान ही वानिया का शुक्रवार को निधन हो गया था जिसके बाद से उसके घर वाले काफी सदमे में है। इधर पुलिस ने आरोपी सिद्धांत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि मृतक बीडीएस की छात्रा वानिया तीन परिवारों में एकलौती लड़की थी। 
 

 

Web Title: Watch video: Hurt by molesting and slapping by the accused, Vania jumped from the fourth garland of VV, died after 48 hours

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे