Video: छूने की हिम्मत कैसे की, गंदा-गंदा इशारा, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Updated: November 25, 2023 14:47 IST2023-11-25T14:45:08+5:302023-11-25T14:47:59+5:30

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक महिला एक मनचले की चप्पलों से पिटाई कर रही है।

watch video a women harassing her in indian railway beats man | Video: छूने की हिम्मत कैसे की, गंदा-गंदा इशारा, देखें वीडियो

photo credit twitter

Highlightsचलती ट्रेन में एक महिला एक मनचले की चप्पलों से पिटाई कर रही हैसोशल मीडिया पर महिला के समर्थन में आए लोग चप्पलों से पिटाई खाने के बाद बोला शख्स, मेरा चेन खुला हुआ था

Viral Video:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक महिला एक मनचले की चप्पलों से पिटाई कर रही है। पिटाई करते हुए महिला कह रही है कि तेरी हिम्मत कैसे हुई। गंदा-गंदा इशारा करेगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शोनीकपूर के द्वारा पोस्ट किया गया है।

उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए केपशन दिया कि महिला ने उसने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया। क्या यह यौन शोषण नहीं है। लोग हमेशा एक महिला की बात पर विश्वास करते हैं। लेकिन पुरुष की एक भी बात कोई नहीं सुनता। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य यूजर से पोस्ट वीडियो में कहा जा रहा है कि शख्स की तरफ से महिला को गंदे-गंदे इशारे किए गए थे। जिसे लेकर महिला ने हाथों में चप्पल लेकर शख्स की पिटाई कर दी। 

इधर दूसरी पूरी घटना की वीडियो ट्रेन में अन्य यात्रियों ने बना ली। जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। हालांकि, किस ट्रेन में यह घटना हुई है। इस बारे में फिलहाल, अभी कोई जानकारी नहीं है।

वीडियो के बारे में लोग क्या बोले

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। एक यूजर ने लिखा कि महिला ने जो कुछ भी किया वह सही किया है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ट्रेन में ऐसे मनचले मिल ही जाते हैं। सही किया पिटाई जरूरी थी। तीसरे यूजर ने लिखा कि अब किसी ओर के साथ वह ऐसा नहीं करेगा।

आदमी बोला मेरा चेन खुला हुआ था

यात्रियों की मौजूदगी में जिस शख्स की पिटाई हो रही है वह कहता है कि मेरा चेन खुला हुआ था। वहीं दूसरी तरफ महिला शख्स के बालों को पकड़कर उसके चेहरे पर चप्पल मारती रहती है। हालांकि, इस पूरी घटना में कोई अन्य यात्री भी दखल देना उचित नहीं समझता है।

Web Title: watch video a women harassing her in indian railway beats man

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे