ठळक मुद्देजम्मू में थार ने स्कूटी सवार को कुचलने की कोशिश की, दो बार मारी टक्कर, देखें वायरल वीडियो
Thar Car Driver Hits scooty Rider in Jammu: जम्मू के गांधी नगर से दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आई है, यहां एक थार चालाक अपनी गाड़ी से स्कूटी सवार को कुचलने की कोशिश करता है। वीडियो में वनवे रोड पर थार वाला बहुत तेजी से ड्राइव करते हुए गलत लेन में आकर स्कूटी को टक्कर मार देता है। जैसे ही स्कूटी सवार रोड से उठकर खड़ा होता है थार सवार फिर अपनी गाड़ी को फुल स्पीड में बैक करके आता है और स्कूटी सवार को टक्कर मार देता है। जिससे स्कूटी सवार दूर जाकर गिरता है फिर थार सवार गाड़ी से उतरकर आता है और गिरे हुए शख्स को कुछ कहता है और फिर वहां से चला जाता है। डरा देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।