VIDEO: चांदनी चौक में 80 लाख की लूट, फायरिंग कर बैग छीनकर भागा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 18, 2025 13:51 IST2025-03-18T13:51:37+5:302025-03-18T13:51:37+5:30
Watch Chandni Chowk Market Robbery: दिल्ली में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है। ये घटना चांदनी चौक में हुई है जिसमें एक बदमाश शख्स को बंदूक दिखाकर 80 लाख रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो जाता है।

VIDEO: चांदनी चौक में 80 लाख की लूट, फायरिंग कर बैग छीनकर भागा, देखें वायरल वीडियो
Watch Chandni Chowk Market Robbery: दिल्ली में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है। ये घटना चांदनी चौक में हुई है जिसमें एक बदमाश शख्स को बंदूक दिखाकर 80 लाख रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो जाता है। इस घटना के बाद से चांदनी चौक और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है। बारदात के समय बदमाश ने चार राउंड फायरिंग भी की जिससे आस पास के लोग डर जाते हैं और कोई मदद के लिए नहीं आता है। ये घटना सोमवार 17 मार्च की शाम 6:15 बजे की बताई जा रही है।
#Watch: दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में 80 लाख रुपए नकदी से भरे बैग को बदमाश लूट ले गया। डराने के लिए उसने फायरिंग भी की। लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।#Delhipic.twitter.com/PMVOIQy9Wm
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 18, 2025