Video: नशे में धुत ऑन ड्यूटी पुलिस वाले को पहले महिला ने चप्पलों से पीटा, फिर लेडी कॉन्स्टेबल ने 'हाथ मत लगाना, दूर रहो...,' कह कर लगा दी लताड़
By आजाद खान | Updated: March 20, 2022 10:17 IST2022-03-20T09:19:15+5:302022-03-20T10:17:29+5:30
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की हर जगह चर्चा हो रही है। लोग पुलिस वाले के इस हरकत के लिए उसकी आलोचना कर रहे हैं।

Video: नशे में धुत ऑन ड्यूटी पुलिस वाले को पहले महिला ने चप्पलों से पीटा, फिर लेडी कॉन्स्टेबल ने 'हाथ मत लगाना, दूर रहो...,' कह कर लगा दी लताड़
सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शख्स को पीटते दिखाई दे रहा है। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है वह पुलिसवाला एक महिला द्वारा चप्पल से भी पिटाई खा रहा है। जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इस की ही चर्चा कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर का दावा है कि यह घटना लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। हालांकि इस घटना की अभी तक कोई पुष्टी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस वाला नशे में था जब यह घटना घटी है।
क्या है पूरा मामला
वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे पुलिस वाला एक शख्स को मार रहा है और पीड़ित बार-बार यह कह रहा है कि बच्चे का हाथ तोड़ोगे..। इस वीडियो में यह भी देखा गया है कि जब पुलिस वाला उस शख्स को मार रहा था तब उसे एक महिला भी चप्पल से मार रही है। महिला ने पुलिस वाले को चप्पल से कई बार मारा जिसके बाद पुलिस वाले ने उसे धक्का दे दिया था। वहां मौजूद लोगों द्वारा यह भी सुना गया कि पुलिस वाला नशे में था इसलिए उसे कुछ समझ में नहीं आ रही थी। आपको बता दें कि आपोरी पुलिस वाले ने महिला पुलिस को भी छुने की कोशिश की थी जिसके बाद उसने उसे डांट दिया था।
घटना की अभी पुष्टी नहीं हुई
वायरल इस वीडियो की अभी तक पुष्टी नहीं हुई है और न ही इस पुलिस वाले पर कोई कार्रवाई की बात सामने आई है। इस वीडियो को एक यूजर ने ट्वीटर पर अपलोड किया है। यूजर के मुताबिक, पुलिस वाला शराब पीकर था और उसने इस घटना को अंजाम लालबाग रेलवे स्टेशन पर दिया है। वीडियो में यह भी सुना गया कि वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाने को कह रहे हैं।
This incident took place at Char Bagh station in Lucknow, where you can see how woman in the video beats up cop with her slipper for allegedly misbehaving with her.
— Nigar Parveen (@NigarNawab) March 19, 2022
Was the cop drunk! #Lucknow
Source- Social media pic.twitter.com/MTwU0dqIKk