Viral Video: मां बेरहमी से पीट रही है बेटी को!, मासूम चिल्ला रही है मदद के लिए, वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2024 09:26 IST2024-05-12T09:22:47+5:302024-05-12T09:26:04+5:30

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथिततौर पर एक मां अपनी बेटी को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है।

Viral Video: Mother is brutally beating her daughter!, innocent girl is screaming for help, video went viral on social platform | Viral Video: मां बेरहमी से पीट रही है बेटी को!, मासूम चिल्ला रही है मदद के लिए, वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर हुआ वायरल

Viral Video: मां बेरहमी से पीट रही है बेटी को!, मासूम चिल्ला रही है मदद के लिए, वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर हुआ वायरल

Highlightsसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैवीडियो में कथिततौर पर एक मां अपनी बेटी को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही हैमहिला लड़की की मां होने का दावा कर रही है और उसे जमाीन पर लिटाकर बेरहमी से पीट रही है

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथिततौर पर एक मां अपनी बेटी को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियोगुजरात का है, हालांकि लोकमत समाचार वीडियो की प्रामाणिकता और सत्यापन की पुष्टि नहीं करता है।

बताया जा रहा है इस भयावह वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पत्रकारों और य़ूजर्स द्वारा साझा किया गया है। बेहद आघात पहुंचाने वाले इस वीडियो में एक महिला को दिखाया गया है, जो लड़की की मां होने का दावा कर रही है और उसे जमाीन पर लिटाकर बेरहमी से पीट रही है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि असहाय छोटी लड़की अपने बचाव में और मदद की गुहार के लिए लगातार चिल्ला रही है। वीडियों में उस पल रोंगटे खड़े करना वाला दृश्य है, जब कथित मां उस छोटी सी मासूम बच्ची का गला घोंटने की कोशिश करती है।

अपराधी महिला ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार करती है और उसके बाद वो लड़की को मारते और खींचते हुए दूसरे कमरे में ले जाती है, जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है।

इस बेहद खौफनाक वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं, सोशल मीडिया में लोगों का कहना है कि भला एक मां कैसे इतनी पत्थर दिल हो सकती है, जो अपनी ही छोटी सी बच्ची को इतने निर्मम तरीके से पीट रही हो।

Web Title: Viral Video: Mother is brutally beating her daughter!, innocent girl is screaming for help, video went viral on social platform

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे