Viral Video: मां बेरहमी से पीट रही है बेटी को!, मासूम चिल्ला रही है मदद के लिए, वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर हुआ वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2024 09:26 IST2024-05-12T09:22:47+5:302024-05-12T09:26:04+5:30
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथिततौर पर एक मां अपनी बेटी को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है।

Viral Video: मां बेरहमी से पीट रही है बेटी को!, मासूम चिल्ला रही है मदद के लिए, वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर हुआ वायरल
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथिततौर पर एक मां अपनी बेटी को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियोगुजरात का है, हालांकि लोकमत समाचार वीडियो की प्रामाणिकता और सत्यापन की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है इस भयावह वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पत्रकारों और य़ूजर्स द्वारा साझा किया गया है। बेहद आघात पहुंचाने वाले इस वीडियो में एक महिला को दिखाया गया है, जो लड़की की मां होने का दावा कर रही है और उसे जमाीन पर लिटाकर बेरहमी से पीट रही है।
छोटी सी बच्ची के साथ इतनी क्रूरता कोई कैसे कर सकता है.....!!
— CRIME KA SHIKANJA NEWS PAPER (@AsimAzh56128063) May 11, 2024
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है...!!
वायरल वीडियो को साझा कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो गुजरात का है,मां अपनी बच्ची को क्रूरता से पीट रही है और पिता वीडियो शूट कर रहा है......!!@virelvideo#Virelvideopic.twitter.com/AaHoAL8eMw
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि असहाय छोटी लड़की अपने बचाव में और मदद की गुहार के लिए लगातार चिल्ला रही है। वीडियों में उस पल रोंगटे खड़े करना वाला दृश्य है, जब कथित मां उस छोटी सी मासूम बच्ची का गला घोंटने की कोशिश करती है।
अपराधी महिला ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार करती है और उसके बाद वो लड़की को मारते और खींचते हुए दूसरे कमरे में ले जाती है, जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है।
इस बेहद खौफनाक वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं, सोशल मीडिया में लोगों का कहना है कि भला एक मां कैसे इतनी पत्थर दिल हो सकती है, जो अपनी ही छोटी सी बच्ची को इतने निर्मम तरीके से पीट रही हो।