स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: June 5, 2021 19:56 IST2021-06-05T19:50:30+5:302021-06-05T19:56:07+5:30

बिहार के अररिया जिले के पूरवारी झिरवा गांव में एक स्मैक तस्कर को पकडने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीण पुलिस की गिरफ्त से स्मैक तस्कर मो. गुड्डू को छुड़ाकर भाग निकले।

villagers rescued smack smugglers from police in bihar | स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया।

Highlightsअररिया जिले के पूरवारी झिरवा गांव में स्मैक तस्कर को पकडने गई पुलिस पर हमला। तीन पुलिसकर्मी हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गए। भारी पुलिस बल गांव में पहुंचने के बाद उपद्रवी भाग खडे़ हुए।

एस०पी०सिन्हा: बिहार के अररिया जिले के पूरवारी झिरवा गांव में एक स्मैक तस्कर को पकडने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीण पुलिस की गिरफ्त से स्मैक तस्कर मो. गुड्डू को छुड़ाकर भाग निकले। इस हमले में तीन पुलिस वाले बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हमलावरों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मो. गुड्डू को पुलिस ने जीप पर बैठा लिया था, लेकिन वहां से निकलते समय जीप कीचड में फंस गई। इसी दौरान गांव की महिलाओं ने लाठी, डंडा, झाडू, हंडी, बेलना, बाल्टी आदि विभिन्न सामानों के साथ आकर पुलिस पर हमला कर दिया और अभियुक्त मो. गुड्डू को छुडा ले गई। 

घटना की सूचना पर पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह, अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित कई थानों की पुलिस जब हरकत में आई तो उपद्रवी भाग खडे हुए। इस संबंध में डीएसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पर छापेमारी की गई है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस पर हमला करने वाले एवं अभियुक्त को छुडाने वाले किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त है।

डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में एसआई गोपाल जी सिंह, एएसआई शिवबचन दास, गोरेलाल शामिल हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी भी की, जिसमें एक गिरफ्तार किया गया है। जबकि आरोपी के कार सहित अन्य सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है। 

घटना के संबंध में सिमराहा थाना अध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिमराहा पुलिस ने मो. गुड्डू को स्मैक कारोबारी मोहम्मद मूसा के दरवाजे से पकड लिया। मगर मो. गुड्डू, मूसा एवं पूर्व पैक्स चेयरमैन मोहम्मद जावेद जो स्मैक कारोबारी के साथ हैं, असामाजिक तत्वों, अभियुक्तों के परिजनों, बडी संख्या में महिला एवं पुरुष द्वारा पुलिस पर हमला कर अभियुक्त को छुडा ले गए। इसके बाद छापेमारी कर स्मैक कारोबारी की कार व स्कूटी को जब्त किया गया है। पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है।

Web Title: villagers rescued smack smugglers from police in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे