लाइव न्यूज़ :

मुठभेड़ के डर से दिल्ली में सरेंडर कर सकता है कानपुर का डॉन विकास दुबे, पुलिस ने भी कर ली है दबोचने की तैयारी

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 7, 2020 14:56 IST

kanpur Encounter: कानपुर में मुठभेड़ दो और तीन जुलाई की रात तकरीबन एक से डेढ़ बजे के बीच हुआ। पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए उसके बिकरू गांव गई थी। जैसे ही पुलिस की एक टीम के विकास दुबे के घर के पास पहुंची, उसी दौरान छत से पुलिस पर फायरिंग हुई। जिसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

Open in App
ठळक मुद्देकुख्यात विकास दुबे पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम रखा है।कानपुर मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को खोजने में लगी है। घटना के चार दिन बीत चुके हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर मुठभेड़ (Kanpur Encounter) का मास्टरमाइंड मोस्टवांटेड गैंगस्टर विकास दुबेदिल्ली में सरेंडर कर सकता है। खबर आ रही है कि विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में छिपा हो सकता है और यहीं से वह सरेंडर भी कर सकता है। कानपुर मुठभेड़ के चार दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन यूपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी वो बाहर है। न्यूज 18 ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि गैंगस्टर विकास दुबे दिल्ली कोर्ट में सरेंडर ना कर पाए इसके लिए पुलिस ने भी तैयारी पूरी की है। यूपी पुलिस की 2 टीमें दिल्ली में तैनात कर दी गई हैं। इसके साथ ही पुलिस उन सभी संभावित जगहों नजर रखे हुए हैं जहां से वह दिल्ली के कोर्ट में सरेंडर करने आ सकता है। दिल्ली स्थित कोर्ट के आसपास पुलिस अलर्ट कर दी गई है। 

विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस दिल्ली पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए है। विकास दुबे को इस बात का डर है कि उत्तर प्रदेश में इसका  एनकाउंटर हो सकता है। 

कानपुर शूटआउट मामले में अब-तक चार पुलिसकर्मी सस्पेंड 

कानपुर शूटआउट मामले में अब तक चार पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। सोमवार (6 जुलाई) को तीन और पुलिस कर्मी निलंबित किए गए। उसके पहले चौबेपुर थानाध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया गया था। वहीं बीती रात (6 जुलाई) इस मामले में पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल को चौबेपुर थाना ट्रांसफर कर दिया गया है।

कानपुर शूटआउट: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो)

 निलंबित होने वालों में उपनिरीक्षक कुंवरपाल, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा और कांस्टेबल राजीव हैं। ये सभी चौबेपुर थाने में तैनात थे। तीनों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और अगर जांच के दौरान उनकी भूमिका या साजिश सामने आयी तो उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी। 

पहले विकास दुबे पर पचास हजार रुपये का इनाम था जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया और 6 जुलाई को इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया गया।

जानें कानपुर मुठभेड़ (Kanpur Encounter) में क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की एक टीम ने दो और तीन जुलाई की मध्य रात्रि (एक से डेढ़ बजे के करीब) को चौबेपुर पुलिस थाने के अंतर्गत बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने पहुंची। उसी दौरान मुठभेड़ हो गई। जैसे ही पुलिस का एक दल हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर के पास पहुंचने ही वाला था।

उसी दौरान एक इमारत की छत से पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। ये सब इतनी जल्दीबाजी में हुआ कि पुलिस को संभलने का मौक नहीं मिला। जिसमें  पुलिस उपाधीक्षक सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। आठ पुलिस कर्मी घायल हैं, जबकि दो अपराधी भी इस दौरान मारे गए। शहीद होने वालों में पुलिस उपाधीक्षक एस पी देवेंद्र मिश्रा, तीन उप निरीक्षक और चार कॉन्स्टेबल थे।

टॅग्स :कानपुरदिल्लीविकास दुबेउत्तर प्रदेश समाचारयूपी क्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार