स्टूडेंट के प्यार में टीचर ने पार की सारी हदें, लड़की के पिता को मारा चाकू

By अंजली चौहान | Updated: June 28, 2024 17:10 IST2024-06-28T17:06:35+5:302024-06-28T17:10:19+5:30

विजयवाड़ा: आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

Vijayawada teacher killed student father Objecting To Their Relationship video viral | स्टूडेंट के प्यार में टीचर ने पार की सारी हदें, लड़की के पिता को मारा चाकू

स्टूडेंट के प्यार में टीचर ने पार की सारी हदें, लड़की के पिता को मारा चाकू

विजयवाड़ा: प्यार के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। अक्सर प्यार में लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जो आमतौर पर करना संभव नहीं, लेकिन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक शख्स प्यार के लिए हत्यारा बन गया। एक हैरान कर देने वाले मामले में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी वह भी अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों के सामने । दरअसल लड़की के पिता को आरोपी और उनकी बेटी के रिश्ते से आपत्ति थी। 

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पेश आई इस घटना का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर मौजूद यह वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना की जगह विजयवाड़ा के वृंदावन कॉलोनी की है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी शिवमणिकांत श्री रामचंद्र  प्रसाद को चाकू मार रहा है। सामने ही उनकी बेटी दर्शिनी खड़ी है। आरोपी जो कि एक शिक्षक है इंजीनियरिंग की छात्रा दर्शिनी को चाहता है। लेकिन लड़की के पिता जो कि एक किराना दुकान के मालिक हैं , को इस संबंध से एतराज था।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम जब पिता और बेटी घर लौट रहे थे तो उन्हें रास्ते में आरोपी मिला। बेटी मामले में बीच बचाव करती है लेकिन आरोपी  उसके पिता को चाकू मारता रहता है। जब लड़की चिल्लाती है तो आसपास के लोग जुट जाते हैं जिसके बाद आरोपी वहां से भाग जाता है। इसके बाद पीड़ित शख्स को अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो जाती है। 

आपको बता दें कि आरोपी लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था कि वह उनके वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। दर्शिनी और आरोपी चार साल से रिलेशनशिप में थे। पिता की आपत्ति के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते थे। लड़की के पिता ने अपनी बेटी को आरोपी से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो आरोपी के घर तक यह बात पहुंच गई। इसके बाद तनाव और बढ़ गया। 

फिलहाल पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

Web Title: Vijayawada teacher killed student father Objecting To Their Relationship video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे