वीडियो: यूपी के मोहनलालगंज में तांत्रिक की बेरहमी से पिटाई, 11 साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप
By रुस्तम राणा | Updated: October 26, 2024 18:41 IST2024-10-26T18:41:21+5:302024-10-26T18:41:21+5:30
ग्रामीणों ने तांत्रिक की बेरहमी से पिटाई की और उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के कथित वीडियो में बच्ची के परिजनों को तांत्रिक की बेरहमी से पिटाई करते देखा जा सकता है।

वीडियो: यूपी के मोहनलालगंज में तांत्रिक की बेरहमी से पिटाई, 11 साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप
UP Crime: उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज में एक चौंकाने वाली घटना में एक तांत्रिक ने भूत उतारने के बहाने 11 साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ की। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने तांत्रिक की बेरहमी से पिटाई की और उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के कथित वीडियो में बच्ची के परिजनों को तांत्रिक की बेरहमी से पिटाई करते देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, पिछले कई सालों से तंत्र-मंत्र और भूत-प्रेत की विद्या करने वाला तांत्रिक मेकू लाल गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रहता है। गांव में उसकी कुछ जमीन भी है। शुक्रवार को बाबा के खेतों से फसल काटने का ठेका लेने वाला दंपती अपनी बेटी के साथ खेतों में काम कर रहा था।
तभी वहां बाबा पहुंचा और दंपती ने कहा कि उन्हें भूख लगी है। बाबा ने पास के गांव से समोसे लाने की पेशकश की। दंपती अपनी बेटी को घर पर छोड़कर समोसे लेने चले गए। इसके बाद बाबा बच्ची को अपनी झोपड़ी में ले गया और वहां उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
पिटने वाले साधु बाबा का नाम है मैकूलाल रावत। आरोप है कि इसने एक मासूम बच्ची के प्राइवेट पार्ट में उंगली डालकर गंदी हरकत की। बच्ची की फैमिली वालों ने साधु को लाठियों से पीटा और पुलिस को सौंप दिया। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। pic.twitter.com/u8fZJCzPMM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 26, 2024
बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती लोगों को बताई, जिससे गांव वाले भड़क गए। ग्रामीणों ने बाबा को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने मासूम बच्ची के पिता की शिकायत पर बाबा के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।