ठळक मुद्देपोक्सो अदालत ने साह और एक अन्य व्यक्ति प्रदीप कुमार को बच्ची से बलात्कार मामले में दोषी ठहराया है।इसी दिन शाम को गुड़िया अपने गांधी नगर के घर से लापता हुई थी और 17 अप्रेल की सुबह घर के पास ही मिली थी।
पर्वी दिल्ली में 2013 में पांच वर्षीय लड़की से बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति ने शनिवार को कुछ मीडियाकर्मियों पर कथित तौर पर हमला किया। पोक्सो की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए मनोज साह को जब अदालत कक्ष से बाहर ले जाया जा रहा था तो उसने कुछ वरिष्ठ संवाददाताओं के चेहरे पर कथित तौर पर प्रहार किया।
मामले को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा के संज्ञान में लाया गया जिन्होंने एक वरिष्ठ महिला संवाददाता से कहा कि थाना प्रभारी (एसएचओ) को लिखित शिकायत दें। इसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया।
पोक्सो अदालत ने साह और एक अन्य व्यक्ति प्रदीप कुमार को बच्ची से बलात्कार मामले में दोषी ठहराया है। मामले के दो आरोपी प्रदीप और मनोज के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, गैंगरेप, अपहरण का केस दर्ज है। गुड़िया दुष्कर्म के वक्त पांच साल की थी। घटना 15 अप्रैल 2013 की है। इसी दिन शाम को गुड़िया अपने गांधी नगर के घर से लापता हुई थी और 17 अप्रेल की सुबह घर के पास ही मिली थी। जिसके बाद मेडिकल में सारी बातों का खुलासा हुआ।