VIDEO: ट्रेन में यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दरभंगा में बेल्ट और डंडों से छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: July 29, 2025 18:52 IST2025-07-29T18:50:28+5:302025-07-29T18:52:06+5:30
Darbhanga Passengers Being Beaten with Belt and Sticks: बिहार के दरभंगा जिले के शिशो रेलवे हाल्ट पर भीड़ द्वारा यात्रियों संग बर्बरता की गई, कुछ युवकों ने अचानक ट्रेन में लाठी, डंडों और बेल्ट से यात्रियों को पीटना शुरू कर दिया।

VIDEO: ट्रेन में यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दरभंगा में बेल्ट और डंडों से छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल
Darbhanga Passengers Being Beaten with Belt and Sticks: बिहार के दरभंगा जिले के शिशो रेलवे हाल्ट पर भीड़ द्वारा यात्रियों संग बर्बरता की गई, कुछ युवकों ने अचानक ट्रेन में लाठी, डंडों और बेल्ट से यात्रियों को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दर से लोग इधर उघर भागने लगे, घटना दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शिशो स्टेशन के पास की बताई जा रही है। कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़े पर वहां भी उनके साथ मारपीट की गई, यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार के दरभंगा में चलती ट्रेन में बेल्ट और डंडे से छात्रों और यात्रियों की पिटाई. पटना पैसेंजर में सवार छात्रों और यात्रियों पर स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमलावर युवकों ने यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल...#Bihar#Darbhanga… pic.twitter.com/rHmRG5Hjiy
— Nedrick News (@nedricknews) July 28, 2025