उत्तर प्रदेश: सरकारी कैम्प में विकलांग बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
By भारती द्विवेदी | Updated: March 28, 2018 14:26 IST2018-03-28T14:26:54+5:302018-03-28T14:26:54+5:30
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के इटावा के एक सरकारी कैम्प का है। वीडियो में केंद्र का वार्डेन भी दिख रहा है।

उत्तर प्रदेश: सरकारी कैम्प में विकलांग बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ, 28 मार्च: उत्तर प्रदेश के इटावा के एक सरकारी कैंप का वीडियो वायरल हो रहा है। इस सरकारी कैंप में विकलांग बच्चे रहते हैं। डेढ़ मिनट के इस वीडियो में एक आदमी बेहद ही क्रूर तरीके से कुछ बच्चों की पिटाई कर रहा है। एक तरफ जहां बच्चे मार से बचने के लिए भाग रहे हैं। वहीं वो आदमी बच्चों को मारते हुए उनपर चिल्लाता है।
मारने वाले शख्स उस सरकारी कैंप का केयर टेकर बताया जा रहा है। पिटाई की वजह से एक बच्चा जमीन पर गिर जाता है और उठने की कोशिश करता है लेकिन उठ नहीं पाता है। वीडियो में केयर टेकर के अलावा एक और शख्स नजर आता है, जिसकी पहचान केंद्र के वॉर्डन के रूप में हुई है।
एनडीटीवी ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
No words emerge from the children, only piercing shrieks that slows down to gurgling sobs. An older boy faces the camera, trying to communicate in sign language https://t.co/FnEfb5hbQg
— NDTV (@ndtv) March 28, 2018
ये वीडियो 18 मार्च की बताई जा रही है। 6-14 साल के बीच के विकलांग बच्चों के लिए ये कैंप सर्व शिक्षा अभियान के तहत इटावा में लर्निंग कार्यक्रम कैंप का आयोजित की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस केयर टेकर सुरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ये बताया है कि वीडियो में दिख रहे 6 बच्चों की बहुत ही बुरी तरीके से पिटाई हुई है।