वाराणसी: पिता ने तीन बेटियों के साथ की आत्महत्या, पत्नी को किसी बहाने से भेजा था मायके

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 9, 2019 15:01 IST2019-05-09T15:01:20+5:302019-05-09T15:01:20+5:30

घटना वाराणसी के लक्सा थाना की है। परिजनों के मुताबिक बच्चियां जब अस्पताल में थी तो उन्होंने बताया था कि उन्हें पिता ने एक दवाई पिलाई थी। तीनों बच्चियों का नाम निबिया(9), अद्वितीय (7) और रिया (5) है।

Varanasi man suicide with his 3 daughter due to Financial problem | वाराणसी: पिता ने तीन बेटियों के साथ की आत्महत्या, पत्नी को किसी बहाने से भेजा था मायके

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस को इस बात का शक है कि दीपक ने आत्महत्या आर्थिक तंगी की वजह से की है।पुलिस दीपक की पत्नी से मामले में पूछताछ कर रही है। 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों की जहर देकर हत्या कर दी। पिता ने तीनों बेटियों को जहर देने के बाद खुदश भी जहर खाई। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तीन बच्चियों और शख्स को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित किया।

युवक ने बच्चियों को जहर देने से पहले अपनी पत्नी मायके भेज दिया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक पिता का नाम दीपक गुप्ता (30 वर्ष) है, जो कपड़े बेचा करता था। पत्नी को मायके भेजने के बाद 8 मई की रात को दीपक ने अपनी तीनों बेटियों को जहर दी थी। 

परिजनों के मुताबिक बच्चियां जब अस्पताल में थी तो उन्होंने बताया था कि उन्हें पिता ने एक दवाई पिलाई थी। तीनों बच्चियों का नाम निबिया(9), अद्वितीय (7) और रिया (5) है। घटना वाराणसी के लक्सा थाना की है। वहीं दीपक की पत्नी का कहना है कि उसे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और जब वो मायके आ रही थी तो उसे ऐसा कुछ भी महसूस भी नहीं हुआ था। 

वाराणसी के एसपी सिटी दिनेश सिंह एक न्यूज चैनले को बताया कि दीपक गुप्ता ने अपनी तीन बेटियों को साथ आत्महत्या की है। पुलिस को घटना के बारे में जैसे ही सूचना मिली थी चारों को कबीर चौरा अस्पताल भेजा गया था। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को इस बात का शक है कि दीपक ने आत्महत्या आर्थिक तंगी की वजह से की है। आस-पास के लोगों के मुताबिक दीपक पर पिछले कुछ महीनों से बहुत कर्ज हो गया था। पुलिस दीपक की पत्नी से मामले में पूछताछ कर रही है। 

 

Web Title: Varanasi man suicide with his 3 daughter due to Financial problem

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे