वाराणसीः जमीन खरीदकर घर बनवाया और संपत्ति को बेटी को दी, बेटा ने 78 वर्षीय पिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी की रॉड-ईंटों से प्रहार कर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2025 18:56 IST2025-07-09T18:54:48+5:302025-07-09T18:56:33+5:30

Varanasi: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वरुण क्षेत्र) नीतू कत्याल ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह घटना मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी की है।

Varanasi Bought land built house property daughter son killed 78 year old father Roop Chandra Bhardwaj 50 year old sister Shivkumari hitting rods and bricks | वाराणसीः जमीन खरीदकर घर बनवाया और संपत्ति को बेटी को दी, बेटा ने 78 वर्षीय पिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी की रॉड-ईंटों से प्रहार कर मारा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को विवाद बढ़ गया और राजेश ने जानलेवा हमला कर दिया। जमीन खरीदकर एक घर बनवाया था और संपत्ति को अपनी बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था।

Varanasi:वाराणसी में संपत्ति विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता और बहन की रॉड व ईंटों से प्रहार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वरुण क्षेत्र) नीतू कत्याल ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह घटना मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी की है।

अधिकारी ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए एक तीखे विवाद के दौरान आरोपी राजेश कुमार ने अपने 78 वर्षीय पिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी पर कथित तौर पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि रॉड और ईंटों से बार-बार वार किए जाने के बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राजेश व उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि रूप चंद्र भारद्वाज एक सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त थे। उन्होंने प्रताप नगर कॉलोनी में जमीन खरीदकर एक घर बनवाया था और संपत्ति को अपनी बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था,

जिससे राजेश का उनसे झगड़ा होने लगा। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को विवाद बढ़ गया और राजेश ने जानलेवा हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कैंट पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है और निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Varanasi Bought land built house property daughter son killed 78 year old father Roop Chandra Bhardwaj 50 year old sister Shivkumari hitting rods and bricks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे