बिहार: वैशाली में एक बच्ची से रेप का प्रयास करते भीड़ के हत्थे चढ़ा दुष्कर्मी, लोगों ने की जमकर धुनाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2019 15:45 IST2019-08-12T15:45:46+5:302019-08-12T15:45:46+5:30

पीड़ित परिजनों का कहना है कि दुष्कर्म की नियत से देर रात आरोपी युवक द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची को अगवा कर लिया गया, लेकिन बच्ची द्वारा शोर मचाने पर आरोपी युवक ने पीड़ित बच्ची को आम बगीचे में छोडकर भागने लगा. 

vaishali miscreant tried to do rape with minor girl | बिहार: वैशाली में एक बच्ची से रेप का प्रयास करते भीड़ के हत्थे चढ़ा दुष्कर्मी, लोगों ने की जमकर धुनाई

बिहार: वैशाली में एक बच्ची से रेप का प्रयास करते भीड़ के हत्थे चढ़ा दुष्कर्मी, लोगों ने की जमकर धुनाई

Highlightsइस घटना के दौरान लोगों ने एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की कोशिश की.करीब आधे घंटे से अधिक समय तक युवक को लोगों ने घेरे रखा और उसकी पिटाई का सिलसिला चलता रहा. 

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में एक बच्ची दुष्कर्म का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. वहीं, दुष्कर्म का प्रयास करने के दौरान रंगे हाथों पकड़े जाने पर एक युवक की जमकर धुनाई कर दी गई. 

बताया जाता है कि घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 

इस दौरान पीड़ित बच्ची के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और परिजनों ने आरोपी युवक पर झाडू और लात घूंसों की बौछार कर दी.

करीब आधे घंटे से अधिक समय तक युवक को लोगों ने घेरे रखा और उसकी पिटाई का सिलसिला चलता रहा. 

हालांकि बाद में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंची उसके बाद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई. 

वहीं, पीड़ित परिजनों का कहना है कि दुष्कर्म की नियत से देर रात आरोपी युवक द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची को अगवा कर लिया गया, लेकिन बच्ची द्वारा शोर मचाने पर आरोपी युवक ने पीड़ित बच्ची को आम बगीचे में छोडकर भागने लगा. 

इसी दौरान ग्रामीणों ने खदेड़ कर युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद आरोपी युवक की पिटाई की गई. 

इस घटना के दौरान लोगों ने एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की कोशिश की. मामले की पड़ताल के लिए पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.

Web Title: vaishali miscreant tried to do rape with minor girl

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे