वैशालीः चार लड़कों ने लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाया, सुनसान इलाके में किया सामूहिक दुष्कर्म, पुल के पास बेहोशी की हालत में मिली

By एस पी सिन्हा | Updated: June 6, 2022 17:48 IST2022-06-06T17:47:40+5:302022-06-06T17:48:25+5:30

बिहार के वैशाली का मामला है. घटना को लेकर बच्ची के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि चार जून की दोपहर बच्ची घर के पास ही बरगद के पेड़ के पास टहल रही थी.

Vaishali Four boys gang-rape girl sit car deserted area found bridge bihar patna police case | वैशालीः चार लड़कों ने लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाया, सुनसान इलाके में किया सामूहिक दुष्कर्म, पुल के पास बेहोशी की हालत में मिली

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर गई है.

Highlightsछात्रा के पिता अपने काम पर थे और मां घर में सो रही थी.होश में आने पर बच्ची ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी.विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया गया है.

पटनाः बिहार के वैशाली में हवस में अंधे हो चुके चार लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. घटना का अंजाम तब दिया गया जब लड़की को अकेला पाकर दुष्कर्मियों ने उसको गाड़ी में जबरन बैठकर लिया.

इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया और भाग निकले. घटना को लेकर बच्ची के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि चार जून की दोपहर बच्ची घर के पास ही बरगद के पेड़ के पास टहल रही थी.

इसी दौरान समय शंभू सिंह का बेटा आदित्य सिंह, लक्ष्मण सिंह और उसका तीन अन्य साथी सभी ने छात्रा को जबर्दस्ती छोटा पिकअप वैन मैं बैठा कर लेकर भाग गए. उस समय छात्रा के पिता अपने काम पर थे और मां घर में सो रही थी. जब वह सोकर उठी तब बच्ची को घर पर नहीं देखकर खोजना शुरू कर दी.

इसी क्रम में ग्रामीणों से पता चला कि तकिया टोला से थोड़ा सा आगे सुनसान जगह पर पुल के पास गाछी में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. इसके बाद बच्ची को ग्रामीणों के सहयोग से घर लाया गया. होश में आने पर बच्ची ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी.

उसने बताया कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं तथा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Web Title: Vaishali Four boys gang-rape girl sit car deserted area found bridge bihar patna police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे