वैशाली में दहेज का मामला, ससुराल वालों ने विवाहिता को कुर्सी से बांधकर केरोसिन उडे़ल जिंदा जलाया

By एस पी सिन्हा | Updated: December 29, 2020 18:55 IST2020-12-29T17:33:19+5:302020-12-29T18:55:11+5:30

बिहार के वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के रुसूलपुर इनायत उर्फ वभनटोली गांव में हैवानियत की हदें पार हो गई. दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया.

Vaishali dowry woman tied with chair burnt alive Case kerosene outlaw bihar bride | वैशाली में दहेज का मामला, ससुराल वालों ने विवाहिता को कुर्सी से बांधकर केरोसिन उडे़ल जिंदा जलाया

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेजा.

Highlightsएफआइआर दर्ज करने की करवाई की जा रही है.पति बराबर मायके से रुपये मांगकर लाने का दबाव देता था.पति, जेठ एवं अन्य ने दहेज के लिए प्रतड़ित करना शुरू कर दिया था.

पटनाः बिहार के वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के रुसूलपुर इनायत उर्फ वभनटोली गांव में दहेज के लिए रूह कंपा देने वाली हत्‍या का मामला सामने आया है.

सोमवार की शाम ससुराल वालों ने विवाहिता को कुर्सी से बांधकर केरोसिन उडे़ल जिंदा जला दिया. 30 वर्षीय खुशबू देवी की तड़प तड़पकर मौत हो गई. उसकी शादी वभनटोली गांव के सोनू कुमार के साथ तीन वर्ष पूर्व न्यायालय में हुई थी.

यह उसकी दूसरी शादी थी. वारदात के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की मां देसरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी कलवा देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी.

पति की मौत के बाद तीन साल पहले उसने सोनू से दूसरी शादी की थी

मृतका की मां ने कहा है कि पहले पति की मौत के बाद तीन साल पहले उसने सोनू से दूसरी शादी की थी. ससुराल वाले उसपर मायके से अक्सर पैसा मांगकर लाने का दबाव बनाते थे. उन्होंने मृतका के पति के अलावा दो जेठ, एक गोतनी व ससुर के खिलाफ गोरौल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कमरे में महिला की जली हुई लाश मिली थी. मृतका की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. वहीं मृतका की माम ने कहा है कि शादी के बाद से ही उसके पति, जेठ एवं अन्य ने दहेज के लिए प्रतड़ित करना शुरू कर दिया था.

वभनटोली आकर रुपये देकर मामले को सुलझाया

कई बार उसके मायके वालों ने वभनटोली आकर रुपये देकर मामले को सुलझाया. इसके बाद भी पति बराबर मायके से रुपये मांगकर लाने का दबाव देता था. कई दिनों से इसी बात को लेकर घर मे झंझट चल रहा था. कुछ माह पूर्व भी उन्होंने 30 हजार रुपये अपने दामाद को दिया था.

उन्होंने बताया कि उनके पुत्री खुशबू देवी के पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी तीन साल पहले रुसूलपुर इनायत के किसान सोनू कुमार से न्यायालय में की गई थी. उस वक्त उपहार स्वरूप बाइक, आभूषण बर्तन, नकद रुपये भी दिये गए थे. खुशबू के दो बच्चे भी हैं.

Web Title: Vaishali dowry woman tied with chair burnt alive Case kerosene outlaw bihar bride

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे