प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या बताने के लिए लाश को रस्सी से लटकाया
By भाषा | Updated: July 16, 2018 20:27 IST2018-07-16T20:27:30+5:302018-07-16T20:27:30+5:30
भीम ने रविवार की रात अपनी पत्नी शिवानी और बड़े भाई के साले अरुण को आपत्तिजनक हालात में देखा तो इसका विरोध किया । इस पर दोनो ने कथित रूप से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी ।

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या बताने के लिए लाश को रस्सी से लटकाया
मेरठ,16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव में रविवार देर रात अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
महिला के पति ने अपने बड़े भाई के साले और अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान कंचनपुर घोपला निवासी युवक भीम (२४) के रूप में की गयी है ।
उन्होंने बताया कि भीम ने रविवार की रात अपनी पत्नी शिवानी और बड़े भाई के साले अरुण को आपत्तिजनक हालात में देखा तो इसका विरोध किया । इस पर दोनो ने कथित रूप से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी ।
उन्होंने बताया कि दोनो ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।