उत्तर प्रदेश: पत्नी को पराये मर्दों से यौन सबंध बनाने को करता था मजबूर, महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 21, 2019 16:41 IST2019-10-21T16:41:49+5:302019-10-21T16:41:49+5:30

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले तक वह कानपुर में अपने पति विनोद कुमार के साथ रहती थी। विनोद दो बेटियों को जन्म देने का दोष देते हुए उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करता था और पराये मर्दों के साथ यौन सम्बन्ध बनाकर उसके एवज में धन लाने का दबाव डालता था।

Uttar Pradesh: wife was forced to have sexual relations with foreign men, case filed after complaint of woman | उत्तर प्रदेश: पत्नी को पराये मर्दों से यौन सबंध बनाने को करता था मजबूर, महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज

महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मुलाकात करके शिकायती पत्र दिया, जिसके आधार पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

Highlightsएक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को पराये मर्दों से शारीरिक सबंध बनाकर धन अर्जन के लिये मजबूर किया हैमना करने पर वह उससे मार- पीट करता था।

गोरखपुर मण्डल के बस्ती जिले में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को पराये मर्दों से शारीरिक सम्बन्ध बनाकर धन अर्जन के लिये मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बस्ती नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मुलाकात करके शिकायती पत्र दिया, जिसके आधार पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले तक वह कानपुर में अपने पति विनोद कुमार के साथ रहती थी। विनोद दो बेटियों को जन्म देने का दोष देते हुए उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करता था और पराये मर्दों के साथ यौन सम्बन्ध बनाकर उसके एवज में धन लाने का दबाव डालता था।

पिछले दो साल के दौरान यह घटना कई बार हुई है। उसकी छोटी बेटी दो साल की जबकि बड़ी बेटी पांच वर्ष की है। पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा, ''महिला की शिकायत पर निश्चित रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसके पति के खिलाफ धारा 498 ए (क्रूरता), 323 (चोट पहुंचाने), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी देने) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।''

महिला ने संवाददाताओं से कहा कि दो साल पहले उसकी दूसरी बेटी के जन्म के बाद उसके पति ने कामकाज छोड़ दिया था। वह अक्सर अपने तीन- चार दोस्तों को लेकर आता था और उनके साथ यौन सम्बन्ध बनाने का दबाव डालता था। मना करने पर वह उससे मार- पीट करता था। महिला ने कहा कि उसने अपने पति का घर कुछ दिन पहले छोड़ दिया है और वह अब अपनी बहन और माता- पिता के साथ बस्ती में रहती है।

Web Title: Uttar Pradesh: wife was forced to have sexual relations with foreign men, case filed after complaint of woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे