यूपी: शादी के बाद पत्नी ने प्रेमी की दी सुपारी, एक लाख रुपये देकर करवाई पति की हत्या

By वैशाली कुमारी | Updated: August 10, 2021 18:00 IST2021-08-10T18:00:33+5:302021-08-10T18:00:33+5:30

मेरठ पुलिस ने बिजनौर निवासी मुकीत नाम के व्यक्ति की पत्नी को गिरफ्तार करते हुए, हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। महिला का कथित तौर फैजान नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे। इसी सिलसिले में मुकीत की हत्या की गयी थी।

uttar pradesh wife got her husband killed by giving Rs 1 lakh her lover case police | यूपी: शादी के बाद पत्नी ने प्रेमी की दी सुपारी, एक लाख रुपये देकर करवाई पति की हत्या

पुलिस ने कहा कि गंगनहर कंवर मार्ग पर अपने पति की  हत्या कराने के मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Highlightsमहिला ने पुलिस को बताया कि मुकीत अक्सर उसके साथ मारपीट करता थामुमताज ने प्रेमी फैजान को हत्या के लिए 1 लाख रुपये दिए थेआरोपी ने पिस्टल निकालकर मुकीत को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया है। पुलिस ने कहा कि गंगनहर कंवर मार्ग पर अपने पति की  हत्या कराने के मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने शक के आधार पर मुकीत की पत्नी मुमताज को हिरासत में लिया था। महिला ने पुलिस को बताया कि मुकीत अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। मुकीत की हत्या में पुलिस ने महिला के प्रेमी सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में 4 लोगों गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 2 अभी भी फरार है।

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान मुकीत की पत्नी और बिजनौर निवासी मुमताज, दिल्ली के जाफराबाद के अमन, दिल्ली के वेलकम इलाके के समीर और दिल्ली के ज्योति नगर के समद के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। 31 जुलाई को बिजनौर के उमरी गांव निवासी मुकीत की जानी के गंगनहर में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मुकीत फिलहाल दिल्ली में रह रहा था और वहां उसका कारोबार था। उसका शव 1 अगस्त को मिला था। इस संबंध में पीड़िता के भाई ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने शक के आधार पर मुकीत की पत्नी मुमताज को हिरासत में लिया था।

बाद में उसने पुलिस को बताया कि मुकीत उसके साथ मारपीट करता था। इसी बीच वह दिल्ली के ज्योतिनगर निवासी फैजान के संपर्क में आई, और उससे प्यार हो गया। बाद में, दोनों ने मुकीत को मारने की साजिश रची।

एक लाख रुपये में डील : 

मुमताज ने अपने प्रेमी फैजान द्वारा हत्यारों को 1 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद आरोपी फैजान ने अपने कुछ दोस्तों को मुकीत से बिजनौर जाने का प्लान बनाया। इसके बाद फैजान के दोस्त मुकीत के साथ बिजनौर ट्रिप पर गए थे। मुमताज के मुताबिक फैजान के दोस्तों आराम करने के बहाने गंगनहर में रुके थे। इसी दौरान आरोपी ने पिस्टल निकालकर मुकीत को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

Web Title: uttar pradesh wife got her husband killed by giving Rs 1 lakh her lover case police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे