दिवाली के एक दिन पहले उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, मंगलवार (6 नवंबर ) को मेरठ में एक 3 साल की बच्ची उस वक्त बुरी तरह से घायल हो गई। सरधना क्षेत्र के मिलक गांव में लड़के ने 3 साल की बच्ची के मुंह में बम रखकर फोड़ दिया। इसके बाद लड़की बुरी तरह घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के रहने वाले शशिकुमार की तीन साल की बेटी आयुषी घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव एक युवक बच्ची के मुंह में बम रखकर फोड़ दिया।' बम फटने की आवाज सुनकर जब घरवाले बाहर निकले तो उन्होंने आयुषी को घायल पाया। इसके बाद उससे तुरत पास के अस्पताल ले गए।
बताया जा रहा है कि बच्ची को लगभग आधा दर्जन से से भी ज्यादा टांके लगाए गए हैं। उसका गले में संक्रमण हो गया है। बच्ची के पिता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।फिलहाल पुलिस में जांच में जुटी है लेकिन आरोपी अभी फरार है।