यूपी: शामली में नकली शराब पीने से 5 की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: August 23, 2018 03:12 IST2018-08-23T03:12:03+5:302018-08-23T03:12:03+5:30

शामली के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि घटना कमलपुर गांव की है जो कि उत्तर प्रदेश सीमा के निकट स्थित है।

uttar pradesh shamli five people dead due to consuming spurious liquor , five police suspended | यूपी: शामली में नकली शराब पीने से 5 की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी: शामली में नकली शराब पीने से 5 की मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मुजफ्फरनगर, 23 अगस्त: शामली जिले में एक गांव में कथित तौर पर नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग बीमार हो गए। पुलिस ने 22 अगस्त को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बिदोली पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक के पी सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

शामली के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि घटना कमलपुर गांव की है जो कि उत्तर प्रदेश सीमा के निकट स्थित है।उन्होंने बताया कि कल तीन लोगों की मौत हुई थी और दो लोगों ने आज दम तोड़ दिया। वहीं सात लोग बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय जोगा सिंह ने कथित तौर पर नकली शराब की आपूर्ति की थी और उसने खुद भी शराब पी ली थी। सिंह तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतकों की पहचान इंद्रपाल, धर्मपाल,राज कुमार और संजय के तौर पर की गई है।

Web Title: uttar pradesh shamli five people dead due to consuming spurious liquor , five police suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे