उत्तर प्रदेश: योगी राज में बीजेपी नेता की बेटी से छेड़छाड़, गाड़ी में खींचकर किडनैपिंग की कोशिश

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 28, 2018 13:38 IST2018-03-28T12:42:15+5:302018-03-28T13:38:47+5:30

घटना सहारनपुर के 26 मार्च रात 11 बजे की है। पीड़िता माता-पिता के साथ मंदिर से लौट रही थी, तभी बदमाशों ने छेड़छाड़ की कोशिश की थी।

Uttar pradesh saharanpur bjp leader's niece molested and kidnapping case | उत्तर प्रदेश: योगी राज में बीजेपी नेता की बेटी से छेड़छाड़, गाड़ी में खींचकर किडनैपिंग की कोशिश

उत्तर प्रदेश: योगी राज में बीजेपी नेता की बेटी से छेड़छाड़, गाड़ी में खींचकर किडनैपिंग की कोशिश

लखनऊ, 28 मार्च; उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बीजेपी नेता की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। घटना सोमवार 26 मार्च की रात की है। घटना नगर कोतवाली का है। यहां छेड़छाड़ का विरोध कर रही 15 साल की लड़की को जबरन खींच कर किडनैपिंग की भी कोशिश की गई। 

तीन युवकों ने की छेड़छाड़

स्थानीय मीडिया के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक सोमवार रात ज्वालानगर निवासी स्थानीय भाजपा नेता विनोद चोजर की बेटी के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। युवती अपनी मां के साथ मन्दिर से होकर घर वापस लौट रही थी। 

दो आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद विरोध में पूर्व विधायक राजीव गुंबर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 

मां-पिता के साथ मंदिर से लौट रही थी बेटी

भाजपा नेता के छोटे भाई ज्वाला नगर में रहते हैं। सोमवार रात 11 बजे वह अपनी पत्नी और 15 साल की बेटी के साथ मंदिर से घर लौट रहे थे। ज्वाला नगर के निकट तीन युवकों ने उनकी बेटी पर घटियां कमेंट करने ने शुरू कर दिए। पिता के मुताबिक पहले उन्होंने बदमाशों के कमेंट को इग्नोर कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए बेटी को गाड़ी में खींच कर किडनैप करने की कोशिश की। बाद में जब इन लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गए।

Web Title: Uttar pradesh saharanpur bjp leader's niece molested and kidnapping case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे