Uttar pradesh ki khabar: यूपी में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, ट्रक चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: May 8, 2020 14:10 IST2020-05-08T14:08:37+5:302020-05-08T14:10:13+5:30

उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई। कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Uttar pradesh Road accident 6 people dead truck driver and caller seriously injured | Uttar pradesh ki khabar: यूपी में सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, ट्रक चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल

कुचेसर चौपले से आगे सिंभावली सीमा पर ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

Highlightsमृतकों में शामिल एक युवक अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए भिवानी से गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट जा रहा था। बाबूगढ़ थाना निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया मृतकों की पहचान सुंदर, संजय, कार चालक सुरेश उर्फ पप्पू के रूप में हुई है।

हापुड़ः हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर चौपले के पास शुक्रवार तड़के एनएच नौ पर एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में शामिल एक युवक अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए भिवानी से गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट जा रहा था। बाबूगढ़ थाना निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया मृतकों की पहचान सुंदर, संजय, कार चालक सुरेश उर्फ पप्पू के रूप में हुई है।

सुंदर अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए अपने रिश्तेदार एवं कार चालक के साथ बृजघाट जा रहा था। उन्होंने बताया कि कुचेसर चौपले से आगे सिंभावली सीमा पर ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

राठौर ने बताया कि ट्रक चालक रोहित और खलासी हरीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहित की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे की सूचना मृतकों के परिजन को दे दी गई है।

नोएडा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

नोएडा में सेक्टर 46 के पास एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर फिसल जाने से उस पर सवार युवक की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 82 के केंद्रीय विहार में रहने वाला दीपक यादव (25 वर्ष) मोबाइल फोन की दुकान चलाता था।

वह बृहस्पतिवार देर रात अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 46 के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरियाणा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

हरियाणा के हिसार जिले में एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे दो लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हिसार के हैबतपुर गांव के रहने वाले 21 वर्षीय सन्नी और जींद जिले के बराह गांव के रहने वाले 25 वर्षीय भीम सिंह उर्फ भोलू के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि नारनौंद उप संभाग में हिसार-जींद सड़क से 45 किलोमीटर दूर खेड़ी चोप्टा गांव के निकट कार बिजली के खंभे से टकरा गई। दोनों पीड़ित सिरसा जिले की तरफ से बृहस्पतिवार को आ रहे थे। दोनों ही दोस्तों की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई। 

Web Title: Uttar pradesh Road accident 6 people dead truck driver and caller seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे