नोएडा: BHEL के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, ऑफिस और घर के बीच रास्ते में हुआ हादसा

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 9, 2018 13:14 IST2018-03-09T09:30:32+5:302018-03-09T13:14:34+5:30

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) के दिल्ली कार्यालय में उप महानिदेशक (डीजीएम) के पद पर कार्यरत थे अमित पांडे।

uttar pradesh noida Bharat Heavy Electricals (BHEL) DGM Amit Pandey shot dead | नोएडा: BHEL के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, ऑफिस और घर के बीच रास्ते में हुआ हादसा

नोएडा: BHEL के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, ऑफिस और घर के बीच रास्ते में हुआ हादसा

नोएडा, 8 मार्च; यूपी में बदमाशों का खौफ कम नहीं हो रहा है। ताजा उदारहण दिल्ली से सटे में नोएडा का है। जहां भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) के दिल्ली कार्यालय में उप महानिदेशक (डीजीएम) के पद पर कार्यरत अमित पांडे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अमित पांडे की उम्र 40 साल थी। 

पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक नोएडा सेक्टर 104 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले अमित पांडे  दिल्ली से भेल में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे। अमित पांडे बुधवार 7 मार्च को अपने दफ्तर से नोएडा अपने घर जा रहे थे। लेकिन देर रात होने के बाद भी वह नहीं पहुंचे। 

ऑफिस से निकल कर घर नहीं पहुंचे थे

पुलिस के मुताबिक जब अमित पांडे देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो उनके घरवालों ने थाना   सेक्टर-39 में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस उसके बाद छानबीन में लग गई। 8 मार्च की शाम पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर 150 में एक अज्ञात शख्स का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि शव अमित पांडे का है। परिजनों को बुलाकर भी पुलिस ने शव के बारे में कंफर्म किया है। 

मोबाइल और पर्स था गायब 

पुलिस के मुताबिक अमित का मोबाइल और पर्स गायब है। वहीं, हैंडवॉच उनके शव के पास से ही बरामद हुई है। गोली अमित के पीठ में मारी गई है।  इसके अलावा शरीर में और कहीं कोई चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

10 साल पहले चुका था पत्नी से तलाक

अमित मूलरूप से सुसवाही वाराणसी के रहने वाले थे। उनके पिता नर्वदेश्वर पांडेय वाराणसी में रहते हैं। अमित नोएडा सेक्टर 104 में सफायर सोसायटी टॉवर टू में भाई सत्येन्द्र के साथ रहते थे। उनका ऑफिस लोधी रोड दिल्ली में था। अमित के साथ उनके भाई सुमित और उनका परिवार रहता था। पुलिस ने यह भी बताया कि अमित पांडे का पत्नी से तलाक हो चुका था। 10 साल से वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। अमित का कोई संतान नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के लिए पुलिस ने चार टीम लगाई है। 



मामले में नोएडा पुलिस ने लोकमत मीडिया को ट्वीट करके बताया है, 'थाना प्रभारी सेक्टर 39 नोएडा (मो0-9870395060) द्वारा अवगत कराया कि थाना सेक्टर 39 नोएडा पर मु0अ0सं0-195/18 धारा-302 भादवि पंजीकृत है, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।'

Web Title: uttar pradesh noida Bharat Heavy Electricals (BHEL) DGM Amit Pandey shot dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे