Viral Video: रोटी में थूक कर कूक ऐसे पका रह था खाना, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने लिया यह एक्शन

By आजाद खान | Updated: January 12, 2022 15:09 IST2022-01-12T15:07:37+5:302022-01-12T15:09:42+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि इस मामले में होटल के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

uttar pradesh news viral video shows how a cook making roti by spitting arrested with 5 helper in lucknow | Viral Video: रोटी में थूक कर कूक ऐसे पका रह था खाना, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने लिया यह एक्शन

Viral Video: रोटी में थूक कर कूक ऐसे पका रह था खाना, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने लिया यह एक्शन

Highlightsसोशल मीडिया पर कूक द्वारा रोटी को थूक कर पकाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इससे पहले मेरठ में भी एक ऐसा ही केस सामने आया था।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक रोटी बनाने वाले को रोटी में थूकते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला लखनऊ के ककोरी का है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे कूक ने रोटी बनाते समय उस पर थूक कर उसे पका रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कूक समेत अन्य हेल्परों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि रोटी को थूक कर उसे पकाने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले मेरठ में भी एक ऐसा ही केस सामने आया था जहां नौशाद नामक एक शख्स को पलिस ने इस अराध के लिए गिरफ्तार किया था। 

क्या है पूरा मामला

काकोरी के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष कुमार के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी कूक समेत पांच हेल्पर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के हेल्पर दानिश, हाफिज, मुख्तार, फिरोज और अनवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों पर वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस वीडियो में यह साफ नहीं दिख रहा है कि क्या सच में आरोपी ने रोटी में थूका है, लेकिन पुलिस इस मामले में तकनीक का भी इस्तेमाल कर आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी। आरोपियों पर काई मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने होटल के मालिक याकूब को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

मेरठ में भी आया था ऐसा ही केस

बता दें कि मेरठ में भी एक ऐसा ही केस सामने आया था जहां नौशाद नामक एक कूक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नौशाद ने पूछताछ में यह कबूला था कि वह पिछले 10-15 साल से इस तरह से ही रोटी को थूक कर उसे पकाता था। 

Web Title: uttar pradesh news viral video shows how a cook making roti by spitting arrested with 5 helper in lucknow

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे