"मुझे पुलिस पर नहीं है भरोसा", नशे में धुत ऑन ड्यूटी दरोगा ने कह दी यह बात, वीडियो वायरल होने पर हुए सस्पेंड

By आजाद खान | Updated: December 25, 2021 14:18 IST2021-12-25T14:16:14+5:302021-12-25T14:18:15+5:30

ऑन ड्यूटी नशे में धुत दरोगा ने कहा कि उन्हें अब पुलिस पर से भरोसा उठ गया है। दरोगा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

uttar pradesh news police department suspended sub inspector for creating ruckus in public beaten auto riskshaw in hardoi | "मुझे पुलिस पर नहीं है भरोसा", नशे में धुत ऑन ड्यूटी दरोगा ने कह दी यह बात, वीडियो वायरल होने पर हुए सस्पेंड

"मुझे पुलिस पर नहीं है भरोसा", नशे में धुत ऑन ड्यूटी दरोगा ने कह दी यह बात, वीडियो वायरल होने पर हुए सस्पेंड

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नशे में धुत दरोगा को बवाल मचाते हुए देखा गया है।दरोगा पर ऑन ड्यूटी शराब पीकर हंगामा करने का आरोप है।आला अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

भारत: उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र से एक दरोगे के नशे में धुत होकर ऑन ड्यूटी बवाल काटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दरोगा ने ऑटो चालकों को जूते से पिटते हुए और वहां मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस वाले के इस हरकत को देख लोगों ने इसका खूब विरोध किया। बता दें कि दरोगा नशे में इतना मस्त थे कि उन्हें थाने वापस ले जाने आए उनके साथी को भी वे पहचान नहीं पाए और जाने से इंकार करते दिखे। वहीं इस मामले में एसपी ने नशेबाज दरोगा को निलंबित कर पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।

क्या है मामला

वीडियो में यह देखा गया कि पुलिस लाइन में तैनात दरोगा कृष्णप्रताप सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर शराब के नशे में धुत हंगामा कर रहे हैं। दरोगा को वीडियो में यह कहते हुए भी सुना कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है जिससे पुलिस डिपार्टमेंट की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद दरोगा ने रास्ते पर चल रहे ऑटो चालकों को खरी खोटी सुनाया और उनके विरोध करने पर उन्हें जूते से पिटने की भी कोशिश की। उनपर राहगिरों के साथ बदसलूकी करने और उन्हें गाली देने का भी आरोप लगा है। 

जांच के बाद दरोगा सस्पेंड

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों की नजर इस घटना पर पड़ी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा कि एसपी अजय कुमार के द्वारा दरोगा को तुरंत निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी दी गई है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं और देखते ही देखते वीडियो को बहुत व्यूज भी मिल रहे हैं। 

Web Title: uttar pradesh news police department suspended sub inspector for creating ruckus in public beaten auto riskshaw in hardoi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे