उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नकली जेवर, दुल्हनों ने कहा- शादी में हुआ खेल

By IANS | Updated: March 2, 2018 04:36 IST2018-03-02T04:35:40+5:302018-03-02T04:36:56+5:30

अधिकारी का कहना है कि जेवर बांटने वाले संस्था ने आपूर्ती की है, हालांकि मामले की पूरी जांच के बाद दी सच सामने आएगा।

uttar pradesh kanpur 25 brides got fake jewellery in cm marriage programmer | उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नकली जेवर, दुल्हनों ने कहा- शादी में हुआ खेल

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नकली जेवर, दुल्हनों ने कहा- शादी में हुआ खेल

लखनऊ, 2 मार्च; उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 55 कन्याओं का विवाह कराया गया। 25 नवविवाहिताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नकली जेवर दिए जाने का आरोप लगाया। मामला प्रकाश में तब आया जब 25 नवविवाहिताएं जिला मुख्यालय पहुंच गईं और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। डीएम श्रीकांत ने मामले में की जांच कराने का आश्वासन दिया। नवविवाहिताएं उनके आश्वासन से संतुष्ट नही हैं।

नवविवाहिताओं में से सत्यवती ने बताया कि उन्हें जेवर नकली होने का शक हुआ तो वे अन्य नवविवाहितों के साथ एक सुनार के पास पहुंचीं। सुनार ने जेवर चांदी की बजाय लोहे का बताया। इसके बाद सभी नवविवाहिताएं भड़क उठीं और कलेक्ट्रेट जा पहुंचीं। अधिकारी का कहना है कि जेवर बांटने वाले संस्था ने आपूर्ती की है, हालांकि मामले की पूरी जांच के बाद दी सच सामने आएगा।

उन्होंने प्रशासन से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई उनकी शादी में खेल किए जाने का आरोप लगाया। और कहा कि इस योजना के तहत उन्हे नकली जेवर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मिलने वाली राशि 35 हजार रुपये की थी, लेकिन व्यवस्था के नाम पर 15-15 हजार रुपये भी काट लिए गए। समाज कल्याण अधिकारी विनीत तिवारी ने पूरे मामले में की जांच कराने की बात कही है।

बता दें कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत राज्यभर में सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन किया जाता है। जिसमें गरीब, विधवा और परित्यक्त महिलाओं का पुनर्विवाह कराया जा रहा है। इसमें उन्हें आवश्यक सामान व बर्तन आदि राज्य सरकार की ओर से भेंट किया जाता है। विवाहित जोड़े को 20 हजार रुपये का चेक सरकार की ओर से दिया जाता है

Web Title: uttar pradesh kanpur 25 brides got fake jewellery in cm marriage programmer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे