उत्तर प्रदेश में दर्दनाक घटना: भदोही में रेप के बाद छात्रा की हत्या, शव को तेजाब से जलाया, जीन्स से परिवार ने पहचाना

By भाषा | Updated: August 19, 2020 18:43 IST2020-08-19T18:43:35+5:302020-08-19T18:43:35+5:30

धौरहरा स्थित एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की सोमवार को मवेशी चराने गयी थी। देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गयी। उसका शव बुधवार दोपहर वरुणा नदी में पाया गया। शव का ऊपरी आधा हिस्सा तेजाब से जलाया गया था। परिजन ने लड़की की जीन्स देखकर उसकी पहचान की।

Uttar Pradesh incident crime Student killed rape in Bhadohi burnt body in acid jeans identified by family | उत्तर प्रदेश में दर्दनाक घटना: भदोही में रेप के बाद छात्रा की हत्या, शव को तेजाब से जलाया, जीन्स से परिवार ने पहचाना

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गयी है और शव की पहचान छुपाने के लिये उसे तेजाब से जलाया गया है।

Highlightsलड़की के परिजन का आरोप है कि उन्होंने उसकी बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की आशंका जतायी थी, मगर इसके बावजूद पुलिस ने घोर लापरवाही बरती।पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है कि इस मामले में सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।शव मिलने के बाद नाराज लोगों की भीड़ ने भदोही-जौनपुर मार्ग पर रास्ता जाम करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

भदोहीः जिले के एक गांव में किशोरी का अपहरण कर कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर पहचान छिपाने के मकसद से शव को तेजाब से जला दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली इलाके के धौरहरा स्थित एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की सोमवार को मवेशी चराने गयी थी। देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गयी। उसका शव बुधवार दोपहर वरुणा नदी में पाया गया। शव का ऊपरी आधा हिस्सा तेजाब से जलाया गया था। परिजन ने लड़की की जीन्स देखकर उसकी पहचान की।

लड़की के परिजन का आरोप है कि उन्होंने उसकी बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की आशंका जतायी थी, मगर इसके बावजूद पुलिस ने घोर लापरवाही बरती। हालांकि पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है कि इस मामले में सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

भीड़ ने भदोही-जौनपुर मार्ग पर रास्ता जाम करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

बहरहाल, शव मिलने के बाद नाराज लोगों की भीड़ ने भदोही-जौनपुर मार्ग पर रास्ता जाम करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। काफी समझाने—बुझाने के बाद लोग पोस्टमार्टम के लिये शव देने को राजी हुए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गयी है और शव की पहचान छुपाने के लिये उसे तेजाब से जलाया गया है।

उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने एक ईंट भट्ठा मालिक समेत कुछ लोगों पर बलात्कार की आशंका जतायी है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग सकेगा कि लड़की से बलात्कार हुआ या नहीं।

ट्रक पलटा : बच्चे समेत चार लोगों की मौत

एटा जिले के मलावन क्षेत्र में बुधवार को अनियन्त्रित होकर पलटे एक ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मलावन क्षेत्र में दोपहर मक्का से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गया।

उसकी चपेट में आने से चार राहगीरों-रामश्री (60), मायादेवी (62), अन्नू गुप्ता (21) और दो वर्षीय अंश की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Web Title: Uttar Pradesh incident crime Student killed rape in Bhadohi burnt body in acid jeans identified by family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे