यूपी: दोस्त के घर जाकर 8 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर दी जान, वजह हैरान कर देगी
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 28, 2018 17:08 IST2018-03-28T17:08:05+5:302018-03-28T17:08:05+5:30
घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यूपी: दोस्त के घर जाकर 8 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर दी जान, वजह हैरान कर देगी
लखनऊ, 28 मार्च: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक आठ साल की लड़की ने खुदकुशी कर ली है। घटना के बाद से सारे इलाके में हड़कंप मच गया है। 8 साल की बच्ची ने अपने दोस्त के घर आत्महत्या की है। बच्ची के मर जाने के बाद उसके दोस्त ने शव को घर में ही छूपा दिया था। हालांकि शव के सामने आने के बाद ऐसे हुआ खुलासा।
मृतक बच्ची के दोस्त का कहना है कि उस घर में डांट मिली थी, जिसके बाद वह रोते हुए हमारे घर आई थी। हम टीवी पर उस वक्त क्राइम शो देख रहे थे। क्राइम शो देखने के बाद हमने पुलिस-पुलिस खेलने का प्लान बनाया था। खेल के दौरान ही लड़की ने खुद को फांसी लगा थी।
Hapur: 8-year-old girl allegedly committed suicide at a friends' residence, friends hid her body in the room; later said, 'she came to our house crying after being scolded at home.We watched a crime show on TV & decided to play police-police.She then hanged herself while playing' pic.twitter.com/ojGpVEDisw
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2018
पुलिस ने सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले में परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
मुबंई में ही आज ही 8वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। वह परीक्षा में नकल करती हुई पकड़ी गई थी। जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती थी और उसने खुदकुशी कर ली।