UP Ki Taja Khabar: गंगा दशहरा पर स्नान करने गए तीन युवक डूबे, सभी एक ही परिवार के, सीएम योगी ने दुख प्रकट किया

By भाषा | Updated: June 1, 2020 19:03 IST2020-06-01T19:00:35+5:302020-06-01T19:03:44+5:30

गंगा दशहरा के दिन नगर के मोहनपुरवा मुहल्ला के रहने वाले चुन्नू (14), सौरभ (15) और भोलू (14) पूर्वाह्न में गंगा स्नान करने गये। वहां स्नान करते समय एक बालक चुन्नू डूबने लगा। उसको बचाने में दो और बालक डूब गये। तीनों एक ही परिवार के थे।

uttar pradesh ghazipur Three youths drown in Ganges Dussehra, all from same family, CM Yogi expresses sorrow | UP Ki Taja Khabar: गंगा दशहरा पर स्नान करने गए तीन युवक डूबे, सभी एक ही परिवार के, सीएम योगी ने दुख प्रकट किया

UP Ki Taja Khabar: गंगा दशहरा पर स्नान करने गए तीन युवक डूबे, सभी एक ही परिवार के, सीएम योगी ने दुख प्रकट किया

Highlightsपुलिस ने काफी प्रयास के बाद जाल डालकर तीनों को बाहर निकाला। तब तक इन तीनों की मृत्यु हो गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

गाजीपुरः जिले के गोराबाजार मुहल्ला के छोटा महादेवा गंगा घाट पर शुक्रवार को तीन किशोरों की डूबने से मौत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गंगा दशहरा के दिन नगर के मोहनपुरवा मुहल्ला के रहने वाले चुन्नू (14), सौरभ (15) और भोलू (14) पूर्वाह्न में गंगा स्नान करने गये। वहां स्नान करते समय एक बालक चुन्नू डूबने लगा। उसको बचाने में दो और बालक डूब गये। तीनों एक ही परिवार के थे।

पुलिस ने काफी प्रयास के बाद जाल डालकर तीनों को बाहर निकाला। तब तक इन तीनों की मृत्यु हो गयी थी। उधर लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

गंगा दशहरा: यमुना नदी में स्नान के दौरान बहन डूबी, दो भाइयों को ग्रामीणों ने बचाया

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को गंगा दशहरा पर्व पर लॉकडाउन के चलते नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा यूं तो यमुना नदी में स्नान की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी फिर भी देहात एवं निर्जन क्षेत्रों में कई लोगों को नहाते देखा गया। इनमें नदी किनारे बसे ओहावा गांव निवासी राजकुमार शर्मा के वो तीन बच्चे भी शामिल थे जो माँ राजकुमारी के साथ पवित्र स्नान करने पहुंच गए। उनमें उसके दो बेटे दीपक (16) व रूपकुमार (12) तथा 14 बरस की बेटी ऊषा शामिल थी।

बताया जा रहा है कि नदी में पानी का बहाव तेज था। इसलिए जैसे ही वे पानी में उतरे, तुरंत बहने लगे और गहरे पानी की ओर पहुंच गए। मां ने चीख-पुकार की तो ग्रामीणों ने किसी प्रकार दोनों बेटों को तो बचा लिया किंतु बेटी ऊषा उनके हाथ न आ सकी। वह गहरे पानी में कहीं दूर निकल गई थी। थाना नौहझील के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिओम त्यागी ने बताया कि उसे काफी दूर तक ढूंढा गया है लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। फिर भी गोताखोर पूरा प्रयास कर रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या, भाई को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात लोगों ने 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को खतौली कस्बे में हुई। पीड़ित को अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी पहचान निशू के तौर पर हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच चल रही है। मृतक के बड़े भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि क्या हत्या के पीछे संपत्ति विवाद कारण है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

 फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के बांदा-टांडा राजमार्ग में लदिगवां गांव के पास शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी है। ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप यादव ने शनिवार को बताया, "बांदा-टांडा राजमार्ग में लदिगवां गांव के पास शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल में सवार होकर बहुआ कस्बे से अपने खटौली गांव जा रहे कुलदीप सिंह (35) और पकंज यादव (23) को ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय पंकज ने रास्ते में दम तोड़ दिया है।" उन्होंने बताया, "दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।" 

प्रतापगढ़ में करंट लगने से पति-पत्नी की मौत

प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक (लालगंज) जगमोहन सिंह ने रविवार को बताया कि गोसाई अमावा गांव में 30-31 मई की दरम्यानी रात को राजकुमारी (42) किसी काम से घर के टिन शेड के ऊपर गयी थी। टिन शेड में करंट उतर गया था जिससे वह उसकी चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि राजकुमारी को बचाने की कोशिश करने में उसका पति राजेन्द्र कुमार मौर्य (45) भी करंट की जद में आ गया। इस घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जरूरी कार्रवाई कर रही है। 

Web Title: uttar pradesh ghazipur Three youths drown in Ganges Dussehra, all from same family, CM Yogi expresses sorrow

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे