Fatehpur Minor Girl Rape: 60 साल का बुजुर्ग बना शैतान, 7 साल की बच्ची का किया बलात्कार

By धीरज मिश्रा | Updated: May 12, 2024 10:56 IST2024-05-12T10:55:37+5:302024-05-12T10:56:47+5:30

Fatehpur Minor Girl Rape: इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना उत्तर प्रदेश से आई है।

uttar pradesh fatehpur old man raped minor girl up police fir hospital | Fatehpur Minor Girl Rape: 60 साल का बुजुर्ग बना शैतान, 7 साल की बच्ची का किया बलात्कार

फाइल फोटो

Highlightsफतेहपुर जिले में आम के बाग में एक 60 साल के बुजुर्ग ने सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दियापुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही हैआम के बाग में खेलने के लिए पहुंचे थी बच्ची

Fatehpur Minor Girl Rape: इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना उत्तर प्रदेश से आई है। यहां फतेहपुर जिले में आम के बाग में एक 60 साल के बुजुर्ग ने सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की पहचान (60) रामसेवक के तौर पर हुई है। वहीं, इलाके में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने से कतरा रहे हैं। क्योंकि, अभिभभावकों को डर लगने लगा है कि कही उनके बच्चों के साथ भी कुछ ऐसा न हो जाए।

नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार, फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में एक गांव किनारे आम का बाग है। इस आम के बाग में शनिवार शाम कुछ बच्चे खेलने के लिए पहुंचे थे। इसमें गांव की सात साल की मासूम भी पहुंची थी। आम के बाग में आम की रखवाली के लिए झोपड़ी बनाकर रहने वाला रामसेवक की इस दौरान बच्ची को देखकर नियत खराब हुई।

उसने अन्य बच्चों को टॉफी खरीदने के लिए बहाने दुकान पर भेज दिया। इधर बच्ची को बहला झोपड़ी में ले जाकर बलात्कार की खौफनाक घटना को अंजाम दिया। जब बच्ची के साथी टॉफी लेकर लौटे तो देखा कि झोपड़ी में मासूम खून से लथपथ है। जिसे देखकर बच्चों ने शोर किया। बच्चों के शोर पर गांव के निवासी मौके पर पहुंचे। 

बच्ची को पहुंचाया गया अस्पताल

गांव के निवासी और बच्ची के परिजनों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए। बच्ची की हालात ज्यादा खराब होने के चलते बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मौके से भाग रहे आरोपी को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पीड़ित के परिजनों से आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: uttar pradesh fatehpur old man raped minor girl up police fir hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे