उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एनकाउंटर में मारा गया इनामी अपराधी, मुठभेड़ में दो जवान भी घायल

By भाषा | Updated: December 18, 2022 11:21 IST2022-12-18T11:12:23+5:302022-12-18T11:21:26+5:30

फर्रुखाबाद में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश देवेंद्र उर्फ पिंकू को मार गिराया है। देवेंद्र उर्फ पिंकू पर हत्या, लूट, डकैती जैसे कई गंभीर मामले थे। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं।

Uttar Pradesh criminal killed in encounter in Farrukhabad, two police jawans also injured | उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एनकाउंटर में मारा गया इनामी अपराधी, मुठभेड़ में दो जवान भी घायल

यूपी के फर्रुखाबाद में एनकाउंटर में मारा गया इनामी अपराधी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना इलाके में रविवार तड़के हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी देवेंद्र उर्फ पिंकू को मार गिराया।देवेंद्र के खिलाफ 19 मामले दर्ज थे, इसमें हत्या और डकैती सहित अपहरण जैसे मामले भी शामिल हैं।

लखनऊ: फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना इलाके में रविवार तड़के एक मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार की सुबह एक बयान जारी कर बताया कि फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाने की पुलिस के साथ रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी की मौत हो गयी।

मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल हो गए, जिन्हें कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है और दोनों खतरे से बाहर हैं।

बयान के अनुसार एक अपराधी के मोटरसाइकिल पर आने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाने की पुलिस और एसओजी ने घेराबंदी की और मोटरसाइकिल सवार अपराधी को रुकने के लिए कहा, तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।

देवेंद्र उर्फ पिंकू कई मामलों में था वॉन्डेट

सीएचसी से उसे राम मनोहर लोहिया, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराधी की पहचान फर्रुखाबाद के चांदपुर निवासी देवेंद्र उर्फ पिंकू के रूप में हुई है। वह कायमगंज थाने के एक मामले में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 2016 में उसने अपने साथियों के साथ डकैती के दौरान पटियाली (कासगंज जिले में) में एक सेवानिवृत्त उप जिलाधिकारी (एसडीएम) रामावतार गुप्ता की हत्या कर दी थी।

देवेंद्र पर वर्ष 2019 में ग्राम चांदपुर फर्रुखाबाद के कोटेदार रामनरेश तिवारी की अपहरण के बाद हत्या का भी आरोप था। पुलिस ने बयान में कहा कि देवेंद्र के खिलाफ 19 मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Uttar Pradesh criminal killed in encounter in Farrukhabad, two police jawans also injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे