उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में संपत्ति विवाद को लेकर सगे भाई ने भाभी और भाई को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया घटना को अंजाम

By भाषा | Updated: February 22, 2020 16:46 IST2020-02-22T16:46:49+5:302020-02-22T16:46:49+5:30

अवनेश कुमार ने अपने बडे भाई विधनेश कुमार :35: और उसकी पत्नी गीता देवी :32: की लोहे की छड़ से पीट पीट कर हत्या कर दी। उनकी बेटी वैष्णवी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गयी है।

Uttar Pradesh: Brother-in-law killed brother-in-law over property dispute in Mainpuri, executed such incident | उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में संपत्ति विवाद को लेकर सगे भाई ने भाभी और भाई को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया घटना को अंजाम

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में संपत्ति विवाद को लेकर सगे भाई ने भाभी और भाई को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया घटना को अंजाम

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुराओली थानाक्षेत्र के निजामपुर गांव में सगे भाई ने अपने बड़े भाई—भाभी की लोहे की छड से पीट पीट कर हत्या कर दी है । पुलिस ने शनिवार को बताया कि हमले में दंपति की आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे सैफई मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है।

मृतक के चचेरे भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अवनेश कुमार ने अपने बडे भाई विधनेश कुमार :35: और उसकी पत्नी गीता देवी :32: की लोहे की छड़ से पीट पीट कर हत्या कर दी। उनकी बेटी वैष्णवी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गयी है।

शुक्रवार की शाम पडोसियों ने वैष्णवी के रोने केी आवाज सुनी तो उसके मकान में गये जहां उन्हें वैष्णवी के माता पिता का शव मिला । चचेरे भाई रामेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है । आरोपी के घर से खून से सपने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त लोहे की छड़ बरामद की गयी है। 

Web Title: Uttar Pradesh: Brother-in-law killed brother-in-law over property dispute in Mainpuri, executed such incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे