घाघरा नदी में छोटे भाई के साथ नहाने गई दो सगी बहनों की पानी में डूबकर मौत

By भाषा | Updated: April 24, 2020 15:31 IST2020-04-24T15:30:51+5:302020-04-24T15:31:50+5:30

एक ही परिवार की दो लड़की की मौत पर पूरे गांव में मातम फैला हुआ है। दोनों सगी बहन भाई के साथ स्नान करने नदी में गई थी। भाई तो बच गया लेकिन बहन को बचा नहीं पाया।

uttar pradesh barabanki dead ghagra river Two sisters went take bath younger brother drowned water | घाघरा नदी में छोटे भाई के साथ नहाने गई दो सगी बहनों की पानी में डूबकर मौत

परिवारजनों को जानकारी दी तो स्थानीय लोगों के साथ परिवारजन पहुंचे और तलाश शुरू कर दी। (file photo)

Highlightsओम प्रकाश की दो पुत्रियां पुष्पा (17) और लीलावती (15) अपने छोटे भाई रामबाबू के साथ घाघरा नदी में नहाने गयीं थीं। पुलिस ने बताया कि भाई को नदी किनारे खड़ा कर दोनों बहनों ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और गहरे पानी में बहने लगीं।

बाराबंकीः थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम जमका के निकट घाघरा नदी में बृहस्पतिवार शाम छोटे भाई के साथ नहाने गई दो सगी बहनों की पानी में डूबकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार सरसंडा ग्राम पंचायत में जमका गांव निवासी ओम प्रकाश की दो पुत्रियां पुष्पा (17) और लीलावती (15) अपने छोटे भाई रामबाबू के साथ घाघरा नदी में नहाने गयीं थीं।

पुलिस ने बताया कि भाई को नदी किनारे खड़ा कर दोनों बहनों ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और गहरे पानी में बहने लगीं। बहनों को डूबता देख रामबाबू दौड़ता हुआ घर पहुंचा और परिवारजनों को जानकारी दी तो स्थानीय लोगों के साथ परिवारजन पहुंचे और तलाश शुरू कर दी।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम अवध की सूचना पर थाना प्रभारी मनोज शर्मा व सब इंस्पेक्टर राजकिशोर दुबे वहां पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए। एसडीएम रामनगर आनंद वर्धन ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया गया है। 

Web Title: uttar pradesh barabanki dead ghagra river Two sisters went take bath younger brother drowned water

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे