बैग छुपाकर 6 दिन के बच्चे को ले जा रही थी महिला, ऐसे पकड़ी गई

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 6, 2019 13:39 IST2019-09-06T13:12:38+5:302019-09-06T13:39:57+5:30

बच्चे की तस्करी के आरोप में जिस महिला को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक सहमति पत्र भी मिला है। बच्चे मां पर भी आरोप लगा है कि उसने मासूम को अमेरिका ले जाने की अनुमति दी थी। मासूम के माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

US woman smuggles a six year old baby boy in philippines, arrested with help of CCTV footage | बैग छुपाकर 6 दिन के बच्चे को ले जा रही थी महिला, ऐसे पकड़ी गई

सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट। (सोर्स- बीबीसी)

Highlightsअमेरिकी महिला ने फिलिपींस में की बच्चा तस्करी की कोशिशसीसीटीवी फुटेज की वजह से पकड़ी गई आरोपी महिला

अमेरिका की एक महिला को 6 दिन के बच्चे की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला की गिरफ्तारी फिलिपींस हुई। आरोप है कि महिला बच्चे को फिलीपींस से बाहर ले जा रही थी लेकिन इससे पहले कि अपने मंसूबे में सफल हो पाती, कानून के हत्थे चढ़ गई।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, जेनिफर तालबोट नाम की महिला पर बच्चे की तस्करी करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कहा जा रहा है कि जेनिफर ने अधिकारियों को एक नोटरीकृत सहमति पत्र दिखाया। इसमें दावा किया गया कि बच्चे को अमेरिका की यात्रा कराने की सहमति उसकी मां ने दी थी। हालांकि, उस पत्र पर मां दस्तखत नहीं पाए गए। मासूम के माता-पिता के खिलाफ बाल संरक्षण कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है और बच्चे को सामाजिक संगठन के संरक्षण में रखा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 43 वर्षीय जेनिफर तालबोट ने आव्रजन आधिकारियों को बच्चे की जानकारी नहीं दी थी। जेनिफर को बुधवार (4 सितंबर) को मनीला के निनॉय एक्विनो इंटनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। महिला हवाई मार्ग से अमेरिका जाने की तैयारी में थी। कहा जा रहा है कि उसने बच्चे को बैग में रखा था।

फिलिपींस के नेशनल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (NBI) का कहना है कि जेनिफर का इरादा बच्चे को छुपाकर ले जाने का था।

जांच एजेंसी के मुताबिक, जेनिफर तालबोट बच्चे को ले जाने के लिए बोर्डिंग पास और कोई कागजात दिखाने में नाकाम रहीं।

गिरफ्तारी के बाद तालबोट को प्रेस के सामने पेश किया गया जहां उसने अपनी कथित करतूत पर कोई टिप्पणी नहीं की। 

एनबीआई के एयरपोर्ट डिवीजन के हेड मैनुएल डिमानो ने पत्रकारों को बताया कि अगर जेनिफर दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। 

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, जेनिफर की करतूत के बारे में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

Web Title: US woman smuggles a six year old baby boy in philippines, arrested with help of CCTV footage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे