देखें वीडियो: बिजी सड़क पर युवक ने निकाला देसी पिस्तौल और युवती की कर दी हत्या, दोनों की हुई मौत

By आजाद खान | Updated: September 29, 2022 15:52 IST2022-09-29T15:38:52+5:302022-09-29T15:52:07+5:30

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि किस कारण आरोपी ने युवती की हत्या की है। लेकिन इस घटना के बाद आरोपी की भी मौत हो गई है।

up youth shree krishna satyadev kill neha mahato by desi pistol in mumbai boisar see viral video | देखें वीडियो: बिजी सड़क पर युवक ने निकाला देसी पिस्तौल और युवती की कर दी हत्या, दोनों की हुई मौत

फोटो सोर्स: Twitter @News18lokmat

Highlightsदिनदहाड़े एक युवक द्वारा एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक गोली मारते दिख रहा है। वीडियो में देखा गया कि आरोपी देसी पिस्तौल निकालता है और हत्या कर फरार हो जाता है।

मुंबई:महाराष्ट्र के पालघर के बोईसर में एक युवक ने युवती को दिनदहाड़े गोली मार दी है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे आरोपी को गोली मारते हुए देखा गया है। 

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी की भी मौत हो गई है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि युवक ने युवती को गोली किस कारण मारा है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक युवती आगे-आगे आ रही है और उसे पीछे एक युवक भी आ रहा है। वीडियो में देखा गया है कि जैसे ही युवती आगे बढ़ती है, युवक देसी पिस्तौल से युवती पर गोली चला देता है जिससे उसकी वहीं मौत हो जाती है। 

इस घटना के बाद युवक वहां से सीधा आगे भागता है और फिर कुछ देर बाद जिधर से वह शुरू में आया था, आरोपी उस ओर भाग जाता है। इस बीच युवती का लाश वहीं पड़ा रहता है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है युवक का नाम श्री कृष्ण सत्यदेव यादव है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वहीं युवती का नाम नेहा महतो बताया जा रहा है जो बिहार की निवासी थी। खबरों के अनुसार, ये दोनों परिचित थे और किसी बात को लेकर युवक ने उस पर गोली चला दी थी। 

जानकारी के अनुसार, युवती की हत्या करने के बाद युवक वहां से भागना चाहा लेकिन वह एक गाड़ी के चपेट में आकर घायल हो गया था। बताया जा रहा है कि बाद में उसकी भी मृत्यु हो गई है। 

Web Title: up youth shree krishna satyadev kill neha mahato by desi pistol in mumbai boisar see viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे