यूपी: नाबालिग के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़, शिकायत करने गए पिता को बदमाशों ने पीट कर मार डाला

By भाषा | Updated: October 27, 2018 16:58 IST2018-10-27T16:58:50+5:302018-10-27T16:58:50+5:30

नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले दूसरे समुदाय के हैं इसलिए इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका है। यूपी पुलिस ने तीन अभियुक्तों शाह मोहम्मद, दोस्त मोहम्मद और यार मोहम्मद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

up yogi adityanath government law and order failed minor was harassed by goons later beaten her Father to death | यूपी: नाबालिग के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़, शिकायत करने गए पिता को बदमाशों ने पीट कर मार डाला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

गोण्डा (उप्र), 27 अक्तूबर: कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित छेड़खानी की शिकायत लेकर आरोपियों के घर गए पीड़िता के पिता की पिटाई से मौत हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दो दिन पूर्व शौच जाते समय दूसरे समुदाय के एक युवक ने छेड़खानी की थी।

पुलिस के अनुसार पुत्री के बताने पर पिता जब आरोपी के घर गया तो विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने भार्इयों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। परिणामस्वरूप वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत की खबर गांव में पहुंची तो तनाव फैल गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन अभियुक्तों शाह मोहम्मद, दोस्त मोहम्मद और यार मोहम्मद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार की देर शाम भारती पुलिस बंदोबस्त में भारी पुलिस बल के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में दर्ज मामले में हत्या की धारा जोड़कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिक पुलिस के अलावा दो प्लाटून पीएसी एवं महिला आरक्षी तैनात हैं।

उन्नाव रेप केस से सवालों के घेरे में आई थी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उस समय बहुत किरकिरी हुई थी जब प्रदेश के उन्नाव जिले में एक लड़की ने स्थानीय भाजपा विधायक और उसके भाई पर बलात्कार का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने पीड़िता के पिता पर गैर-लाइसेंसी बंदूक रखने का मामला दर्ज करके उस गिरफ्तार कर लिया था।

पीड़िता के पिता की हिरासत में कथित तौर पर पिटाई के कारण मौत हो गयी तब मामले ने तूल पकड़ा जिसके बाद बीजेपी विधायक गिरफ्तार हुआ। 

Web Title: up yogi adityanath government law and order failed minor was harassed by goons later beaten her Father to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे