VIDEO: शादी के 4 महीने बाद ही महिला ने लगाई फांसी, वीडियो बनाकर फंसे ले लटकी; जांच में जुटी पुलिस
By अंजली चौहान | Updated: May 25, 2025 15:41 IST2025-05-25T15:40:22+5:302025-05-25T15:41:11+5:30
Moradabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की 23 वर्षीय अमरीन जहां ने जुनैद से शादी करने के चार महीने बाद आत्महत्या कर ली।

VIDEO: शादी के 4 महीने बाद ही महिला ने लगाई फांसी, वीडियो बनाकर फंसे ले लटकी; जांच में जुटी पुलिस
Moradabad Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने कैमरे पर आकर अपनी जान दे दी। महिला ने मौत से पहले वीडियो बनाई जिसमें अपनी मौत का कारण भी बताया और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की शादी को महज चार महीने हुए थे। उसके पति ने अपने परिवार की बात न मानकर उससे प्रेम विवाह किया था। मामला भोजपुर के सुंदरनगर पीपलसाना गांव का है, जहां अमरीन नाम की युवती ने जुनैद नाम के युवक से शादी की थी। जुनैद के परिवार वाले उनकी शादी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उसने अमरीन से शादी करने के लिए उनकी बात नहीं मानी।
महज चार महीने बाद अमरीन ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस दौरान उसने आत्महत्या का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। वीडियो में महिला कह रही है कि उसका गर्भपात हो गया था। इसके बाद से ही उसके ससुराल वाले खासकर उसकी ननद और ससुर उसे परेशान कर रहे थे। कभी उसे खाना नहीं दिया जाता था, तो कभी उसके कमरे की बिजली काट दी जाती थी।
वीडियो में पीड़िता महिला ने कहा, "मैं बहुत परेशान हूँ। जब से मेरा गर्भपात हुआ है, वे बिजली काटते रहते हैं या मेरे खाने को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं।"
जुल्म की इंतेहा
— कलम की चोट (@kalamkeechot) May 24, 2025
पति, ससुर और नन्द के जुल्म से तंग आकर नव विवाहिता फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान
फांसी से पहले बनाया वीडियो
मृतका ने 6 माह पूर्व किया था कोर्ट मैरिज
UP/जिला मुरादाबाद थाना भोजपुर क्षेत्र का मामला@moradabadpolice@digmoradabad@adgzonebareilly@dgpuppic.twitter.com/uQq6jroTKZ
वीडियो में अमरीन ने अपनी मौत के लिए अपनी ननद और ससुर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "अगर मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वह मेरी ननद खतीजा और मेरे ससुर शाहिद हैं- और कुछ हद तक मेरे पति भी दोषी हैं। वे सभी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। वे मुझे नहीं समझते; वे हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहराते हैं। मेरे ससुर और ननद मेरे पति के दिमाग में मेरे खिलाफ जहर भरते रहते हैं।"
अमरीन ने वीडियो में कहा, "मैंने बहुत कुछ सहा है, लेकिन अब मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। हर कोई मुझे मर जाने के लिए कहता है। यहां तक कि मेरे पति भी कहते हैं, 'तुम मर क्यों नहीं जाती?' मेरे पति बैंगलोर में हैं, और मेरे ससुर घर पर हैं। मुझे नहीं पता कि मरने के बाद मेरा क्या होगा, लेकिन शायद यह उतना बुरा न हो जितना अभी हो रहा है।"
वीडियो में यह कहने के बाद महिला ने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। अमरीन के पिता ने खुलासा किया कि मौत से पहले उसने उन्हें वीडियो कॉल किया था और रोते हुए कहा था, "अब्बा, मेरे ससुराल वाले मुझे मार रहे हैं। मुझे बचा लो।"
पिता ने कहा कि अपनी बेटी की हालत देखकर वह तुरंत कुछ लोगों के साथ उसके ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां अमरीन का शव पहले से ही एक चारपाई पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने कहा कि मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
उक्त प्रकरण में थाना भोजपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) May 24, 2025
हालांकि, अमरीन के पिता का दावा है कि उसने आत्महत्या नहीं की, बल्कि अपने ससुराल वालों द्वारा अत्यधिक उत्पीड़न के कारण ऐसा किया। उन्होंने कहा, "उसकी हत्या की गई है।"
इस पूरे मामले पर यूपी पुलिस ने प्रतिक्रिया दी और मामले की उचित जांच के आदेश दिए है।