यूपी: सिपाही ने शराब के नशे में बनारस की सड़कों पर काटा जमकर गदर, दिवाली के नाम पर मांग रहा था रंगदारी, देखिए तस्वीरें

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 23, 2022 16:49 IST2022-10-23T16:41:16+5:302022-10-23T16:49:40+5:30

वाराणसी में उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी वर्दी में एक नशेबाज ने नशे में धुत होकर दुकानदारों से दिवाली के नाम पर पैसे वसूल रहा था। नशेबाज सिपाही जौनपुर में पदस्थापित है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

UP: Soldier intoxicated on the streets of Banaras fiercely, see photos | यूपी: सिपाही ने शराब के नशे में बनारस की सड़कों पर काटा जमकर गदर, दिवाली के नाम पर मांग रहा था रंगदारी, देखिए तस्वीरें

फाइल फोटो

Highlightsबनारस के सिगरा थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के एक नशेबाज सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया खाकी को शर्मसार करने वाला सिपाही इलाके के दुकानदारों से दिवाली के नाम पर पैसे मांग रहा थावह नशे में इस कदर चूर था कि सूचना के बाद मौके पर पहुचे पुलिसकर्मियों से भी उलझ गया था

वाराणसी: नशे में धुत सिपाही बनारस की सड़कों पर सरेआम रंगदारी मांगते हुए पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक शहर के सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाईन इलाके में लबे सड़क लगे बाजार में रविवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी वर्दी में एक नशेबाज नशे में धुत होकर दुकानदारों से पैसे वसूलने लगा।

खाकी को शर्मसार करने वाला इस सिपाही ने पूरे इलाके में जमकर हंगामा किया और सरेआम दुकानदारों को समाना फेंकने के साथ उनकी दुकान को उलट देने की धमकी देते हुए रुपये की मांग करने लगा। बताया जा रहा है कि वह इस कदर शराब के नशे में चूर था कि वह न तो ठीक से खड़ा हो पा रहा था और न ही खुद को संभाल पा रहा था।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वो दिवाली के नाम पर दुकानदारों से पैसे की मांग कर रहा था और रह-रहकर सड़क पर गिर जा रहा था। चूंकि वो पुलिस की खाकी वर्दी में था तो दुकानदारों ने उसे सहारा देकर उठाया और समझाने की कोशिश की। लेकिन वो उनसे पैसे लेने की बात करता रहा। करीब एक घंटे तक वह दुकानदारों से पैसों की मांग करता रहा। जिसके बाद तंग आकर दुकानदारों ने सिगरा थाने की पुलिस को सूचित किया।

थाने से सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में रोडवेज चौकी प्रभारी आदित्य सिंह चार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई आदित्य सिंह को देखकर नशे में धुत सिपाही और भी भड़क गया और उन्हें भी अपशब्द कहने लगा। दरोगा आदित्य सिंह और सिपाहियों ने मौके पर उसे बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो आखिरकार चार सिपाहियों ने उसे बैटरी रिक्शा में लादा और सीधे रोडवेज चौकी ले गये।

वहां भी पहुंचने पर उसकी हरकतें जारी रहीं। उसके बाद रोडवेज चौकी प्रभारी आदित्य सिंह ने उसे सिपाहियों के साथ जिला अस्पताल कबीरचौरा में मेडिकल कराने के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी आदित्य सिंह ने बताया कि शराब के नशे में धुत सिपाही जौनपुर में पदस्थापित है। मेडिकल कराने के बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जौनपुर पुलिस अधीक्षक कार्यलय को भी सूचित कर दिया गया है और वहां से भी उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी हो गये हैं।

Web Title: UP: Soldier intoxicated on the streets of Banaras fiercely, see photos

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे